Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsWater Supply Crisis in Jhummritilaya Due to Power Outages

करीब सवा लाख शहरवासियों को दो दिनों से नहीं मिल रहा पानी

झुमरी तिलैया में बिजली व्यवस्था बाधित होने से पेयजलापूर्ति पर गंभीर असर पड़ा है। पिछले कुछ दिनों से शहर में नियमित जलापूर्ति नहीं हो पा रही है, जिससे करीब सवा लाख लोग प्रभावित हैं। पीएचइडी के जेई ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 14 Sep 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
 करीब सवा लाख शहरवासियों को दो दिनों से नहीं मिल रहा पानी

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। बिजली व्यवस्था बाधित होने का असर इन दिनों पेयजलापूर्ति में भी देखने को मिल रहा है। विगत कुछ दिनों से झुमरी तिलैया शहर में नियमित जलापूर्ति नहीं हो पा रही है, इसके कारण लोगों को पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। शनिवार को भी पेयजलापूर्ति नहीं होने से शहर के करीब सवा लाख आबादी प्रभावित है। वहीं शुक्रवार को भी महज कुछ मिनट के लिए हीं पेयजलापूर्ति हो पायी। इसके पूर्व भी किसी न किसी कारण पेयजलापूर्ति बाधित रही थी। इस संबंध में पीएचइडी विभाग के जेई दीपक कुमार ने बताया कि सुचारू रूप से बिजली नहीं मिलने के कारण उरवां वाटर ट्रिटमेंट प्लांट से पानी सप्लाई में बाधा आ रही है।

उन्होंने बताया कि नियमित रूप से पानी सप्लाई के लिए करीब से 20 से 22 घंटे बिजली की आवश्यकता होती है, जबकि इन दिनों महज 10 से 12 घंटा हीं बिजली मिल रही है। गौरतलब है कि बिजली विभाग के द्वारा तार बदलने का कार्य आठ सितंबर से चल रहा है, जो 22 सितंबर तक चलेगा। इसके कारण प्रतिदिन छह से सात घंटे बिजली कटने का समय निर्धारित किया गया है। वहीं अन्य लोकल फॉल्ट के कारण भी दिनभर बिजली गुल रहने से भी लोगों को परेशानी हो रही है। क्या कहते हैं लोग पांच दिनों से पानी के लिए तरस रहे हैं: संदीप गांधी स्कूल रोड निवासी संदीप कुमार बरनवाल ने कहा की उनके इलाके में पिछले पांच दिनों से सप्लाई वाटर नहीं हो रहा है। इससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। पिछले पांच दिनों से गैलन से पानी ढो कर ला रहे हैं, तब काम चल रहा है। अगर बरसात में स्थित है तो गर्मी में क्या होगी। पानी तक मयस्सर नहीं हो रहा है: अशोक गांधी स्कूल रोड निवासी अशोक केसरी ने कहा कि उनके घर के आसपास भी सप्लाई का पानी नहीं पहुंच रहा है, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि जहां एक ओर तिलैया डैम का पानी बहाया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर पीने का पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। यह चिंता का विषय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।