मदनगुंडी टोल प्लाजा पर मारपीट, केस दर्ज
कोडरमा से बरही के बीच मदनगुंडी टोल प्लाजा पर एक विवाद के दौरान मारपीट हुई। टोल प्रबंधक रंजन यादव ने बताया कि सफ़ेद स्विफ्ट डिजायर में आए सुधीर यादव और उनके चार साथियों ने टोल प्लाजा पर हमला किया और 50...

चंदवारा निज प्रतिनिधि Ü कोडरमा से बरही के बीच मदनगुंडी में हाल में शुरू हुए टोल प्लाजा पर बुधवार को मारपीट हुई। घटना को लेकर टोल प्लाजा के प्रबंधक ने चंदवारा थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है। थाना को दिए आवेदन में मदनगुंडी टोल प्लाजा के प्रबंधक रंजन यादव निवासी गया बिहार ने बताया है कि सुबह करीब 7:43 बजे एक सफ़ेद स्विफ्ट डिजायर नंबर जेएच-10एएम-6368 से सुधीर यादव अपने चार साथियों के साथ आया और टोल प्लाजा का थम तोड़ दिया। इसका कारण पूछने पर हमारे कर्मचारियों पर सुधीर यादव और उसके चारों साथियों ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे सभी लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। आरोपी आरएफआईडी हैंडल, कुछ जरूरी कागजात, कीमती सामान सहित 50 हजार रुपये भी ले गए। इन लोगों ने ऑफिस में घुसकर तोड़फोड़ भी की और ऑफिस बॉय को भी बुरी तरह पीटा़ साथ ही सरकारी सम्पत्ति को नुकसान किया। आरोपी कृष्णा कावेरी बस नंबर जेएच-12एन-0216 नामक बस के मालिक हैं। ये अक्सर धमकी देते है की मेरे बस से कोई टोल नहीं लेना है। इधर, कृष्णा कावेरी बस के चालक ने भी टोल कर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।