टैंकर व ट्रक की टक्कर में टैंकर चालक गंभीर घायल
कोडरमा। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्खीबागी पार्क के समीप टैंकर और ट्रक की टक्कर में टैंकर चालक गंभीर घायल हो गया। घटना शनिवार रात लगभग 10.30 बजे क

कोडरमा। कोडरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्खीबागी पार्क के समीप टैंकर और ट्रक के बीच हुई टक्कर में टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शनिवार रात लगभग 10.30 बजे की है। घायल की पहचान कोडरमा के जयनगर के जामकटी निवासी 30 वर्षीय रवि यादव, पिता बिरजू यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार टैंकर कोडरमा से तिलैया की तरफ जाने के दौरान लक्खीबागी पार्क के समीप एक ट्रक में टकरा जाने से टैंकर चालक फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग काफी संख्या में जुटकर ग्रामीणों की मदद से चालक को बाहर निकाला। इसके साथ ही इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया, जहां इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।