सहायक अध्यापक संघ ने किया श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
झुमरी तिलैया में सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के सदस्य शेख सिद्दीकी अंसारी का निधन रांची रिम्स में हुआ। जिला सहायक अध्यापक संघ ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र राय ने सरकार के प्रति...

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा राज्य ईकाई के सदस्य व प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेख सिद्दीकी अंसारी के रांची रिम्स में ईलाज के दौरान निधन पर जिला सहायक अध्यापक संघ ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिलाध्यक्ष वीरेंद्र राय ने रोष व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान महागठबंधन की सरकार की नाइंसाफी और उदासीन रवैया से आए दिन हमारे साथी काल के गाल में समाते जा रहे हैं। अल्प मानदेयभोगी 62 हजार पारा शिक्षक के साथ सरकार धोखा- धडी कर रही हैं। 2021 मे सरकार द्वारा सहायक अध्यापक के लिए नियमावली बनाई गई, पास नहीं कर वादों की धज्जियां उड़ा रही है। अबतक अध्यापकों को अनुकम्पा का लाभ नसीब नहीं हुआ। जबकि पूर्व सरकार ने मृत शिक्षकों के परिवार को 1 लाख सहायता राशि दी थी। कल्याण कोष में 10 करोड रुपए पूर्व की सरकार द्वारा जमा करवाई थी, ताकि मृत्यु दुर्घटना व सेवा निवृत्त का लाभ पारा शिक्षक को मिले सके, लेकिन वर्तमान सरकार उस जमा राशि भी देने की जहमत नहीं उठाई। श्री राय ने वर्तमान सरकार से मांग की है कि 2020 से मृत्यु और सेवा निवृत्त हुए सभी सहायक अध्यापक और उसके परिवार को 5- 5 लाख रुपए आर्थिक सहायता देकर सभी परिवार को 1- 1 अनुकम्पा नियुक्ति पत्र देते हुए अपने वादे को सरकार पूरा करते हुए राज्य के पारा शिक्षकों की मूल मांग वेतनमान लागू करें। शोक व्यक्त करने वालों में दामोदर यादव महासचिव, सलीम अंसारी, अमित कुमार, रामू यादव, तनवीर आलम, शाकिब महमूद,पोखराज साव, अजय यादव, वीरेंद्र साव, सीता राम कुमार, रामकृष्ण यादव, मनोज यादव, कैलाश राम, संजीव भारती, पंकज सिंह, सुभाष सिंह, प्रदीप गिरी, प्रवीण शर्मा, अनुराग विश्वकर्मा, मनोज राणा आदि के नाम शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।