Training Workshop for Fair Price Shop Vendors Held in Kodarma जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के लिए कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsTraining Workshop for Fair Price Shop Vendors Held in Kodarma

जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के लिए कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

कोडरमा में जिला आपूर्ति विभाग द्वारा जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के लिए कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें चंदवारा और जयनगर प्रखंड के विक्रेताओं को खाद्य सुरक्षा योजनाओं की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 22 March 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के लिए कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन

कोडरमा, संवाददाता। बिरसा सांस्कृति भवन कोडरमा में जिला आपूर्ति विभाग के सौजन्य से जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के लिए शनिवार को कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दूसरे दिन भी किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में चंदवारा और जयनगर प्रखंड के जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं को प्रशिक्षण दिया गया। जिला आपूर्ति पदाधिकारी अविनाश पुर्णेदु ने खाद्य सार्वजनिक वितरण और उपभोक्ता मामले विभाग में संचालित योजनाएं जैसे राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना, सोना सोबरन धोती साड़ी वितरण योजना, नमक वितरण योजना, चीनी वितरण योजना, धान अधिप्राप्ति योजना, आदिम जनजाति समूह डाकिया योजना, मुख्यमंत्री दाल-भात योजना, चना दाल वितरण योजना समेत अन्य योजनाओं का विस्तृत रूप से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसी भी खाद्य सामग्री का ऑफलाइन वितरण नहीं करें। सभी प्रकार के रिपोर्ट अच्छे तरीके से उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि खाद्य वितरण से संबंधित सभी प्रकार की योजनाओं के बारे में बारिकी से समझें। नियम और दिशा-निर्देश के अनुरूप काम करें। खाद्य का वितरण करने में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं करें। मौके पर सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी,जन वितरण प्रणाली विक्रेता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें