प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष के निधन पर शोक
सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा राज्य ईकाई सदस्य और प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेखसिद्दिक अंसारी का रांची रिम्स में ईलाज के दौरान निध

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा राज्य ईकाई सदस्य और प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष शेख सिद्दिक अंसारी का रांची रिम्स में इलाज के दौरान निधन हो गया। कोडरमा जिला सहायक अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार राय ने रविवार को उन्हें श्रद्धाजंलि दी। राय ने कहा कि एक भी सहायक अध्यापक को अभी तक, न तो अनुकंपा का लाभ मिला, न ही उनके परिवार को आर्थिक मदद मिली। जबकि पूर्व की सरकार में 26 मृत पारा शिक्षक को एक- एक लाख रुपए सभी को सहयोग राशि दी गई थी। कल्याण कोष में 10 करोड रुपए पूर्व की सरकार द्वारा जमा करवाई थी। ऐसे में मृत्यु दुर्घटना और सेवानिवृत्ति का लाभ पारा शिक्षकों को मिले। उन्होंने सरकार से जितना भी 2020 से मृत्यु, सेवानिवृत्त सहायक अध्यापक है, उसके परिवार को आर्थिक सहायता पांच-पांच लाख रुपए देकर उनके परिवार को अनुकंपा पर नौकरी देने की मांग है। उनके निधन पर महासचिव दामोदर यादव, सलीम अंसारी, रामू यादव, तनवीर आलम, शाकिब महमूद, पोखराज साव, अजय यादव, वीरेंद्र साव, सीता राम कुमार, रामकृष्ण यादव, मनोज यादव, कैलाश राम, संजीव भारती, अमित कुमार, पंकज सिंह, सुभाष सिंह, प्रदीप गिरी, मनोज राणा, खुभलाल यादव आदि ने शोक जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।