Tragic Death of Arjun Yadav in Tamil Nadu Accused Set Him on Fire Over Minor Dispute जयनगर के अर्जुन की तमिलनाडु में मौत, पेट्रोल डाल जिंदा जलाने का आरोप, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsTragic Death of Arjun Yadav in Tamil Nadu Accused Set Him on Fire Over Minor Dispute

जयनगर के अर्जुन की तमिलनाडु में मौत, पेट्रोल डाल जिंदा जलाने का आरोप

जयनगर के मतौनी गांव के 45 वर्षीय अर्जुन यादव की तमिलनाडु में आग लगने से मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि विवाद के बाद कुछ बदमाशों ने उन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। घटना से गांव में शोक का माहौल है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 6 Oct 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
जयनगर के अर्जुन की तमिलनाडु में मौत, पेट्रोल डाल जिंदा जलाने का आरोप

जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के तेतरोन पंचायत के मतौनी गांव निवासी 45 वर्षीय अर्जुन यादव, पिता मेघन भोक्ता की तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के उद्दनगुड़ी में रविवार को मौत हो गई। परिजनों और उनके साथ काम करनेवाले लोगों का आरोप है कि कुछ बदमाशों ने मामूली विवाद में उन पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हृदयविदारक घटना की खबर जैसे ही गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। काम के सिलसिले में गया था चेन्नई ग्रामीणों के अनुसार, अर्जुन यादव करीब दो माह पहले रोज़गार की तलाश में अपने गांव से चेन्नई के लिए रवाना हुए थे।

वे उद्दनगुड़ी स्थित एक प्लांट में ठेकेदार (कंस्ट्रक्शन सुपरवाइजर) के रूप में कार्यरत थे और निर्माण कार्यों की देखरेख करते थे। विवाद के बाद दर्दनाक वारदात साथ में काम करनेवाले लोगों का आरोप है कि घटना वाले दिन अर्जुन किसी काम से अपने डेरा से लगभग 10 किलोमीटर दूर गए थे। वहीं कुछ अज्ञात लोगों ने किसी विवाद के बाद उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। स्थानीय लोगों ने बताया कि जब तक कोई कुछ समझ पाता, अर्जुन की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। फोन पर मिली मौत की खबर, गांव में मचा कोहराम घटना की सूचना गांव के ही कुछ मजदूरों ने फोन पर पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि महेश यादव को दी। इसके बाद यह खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम छा गया। अर्जुन की पत्नी फुलिया देवी, जो झुमरीतिलैया के चित्रगुप्त नगर में रहती हैं, अपने पति की मौत की खबर सुनते ही बेसुध हो गईं। अर्जुन के दो बेटे और एक बेटी हैं, जो विभिन्न जगहों पर रहकर पढ़ाई कर रहे हैं। मां की आंखों से झर-झर बह रहे आंसू अर्जुन की वृद्ध मां का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्होंने कहा कि दो दिन पहले बेटे से बात हुई थी, उसने कहा था “मां, काम निपटा कर जल्द घर लौटूंगा।” लेकिन किसे पता था कि वह अब कभी नहीं लौटेगा। ग्रामीणों ने मांग की है कि तमिलनाडु सरकार इस मामले की उच्चस्तरीय जांच कराए और दोषियों को शीघ्र सख्त सजा दिलाई जाए। परिजन तमिलनाडु के लिए रवाना, गांव में पसरा सन्नाटा घटना की जानकारी मिलते ही परिजन और रिश्तेदार तमिलनाडु के लिए रवाना हो गए हैं। समाचार लिखे जाने तक मृतक का शव पैतृक गांव नहीं पहुंच सका था। गांव में सन्नाटा पसरा है और सैकड़ों लोग अर्जुन के घर पहुंचकर परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।