कुट्टी मशीन में फंसने से युवक की हुई मौत
तिलैया थाना क्षेत्र के डोईयाडीह में रविवार की सुबह कुट्टी काटने वाला मशीन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । तिलैया थाना क्षेत्र के डोईयाडीह में रविवार की सुबह कुट्टी काटने वाली मशीन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गया। बताया जाता है कि कुट्टी काटने के दौरान वह उसके चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान डोईयाडीह निवासी 42 वर्षीय अनिल साव, पिता हरि साव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रविवार की सुबह अनिल अपने घर के समीप कुट्टी मशीन से पुआल की कटिंग कर रहा था। इसी दौरान अचानक पैर फिसल जाने पर वह मशीन की चपेट में आ गया और उनका एक हाथ मशीन में फंसकर कट गया। इसके बाद लोगों ने आनन फानन में मशीन को बंद किया और गंभीर रूप से घायल अनिल को इलाज के लिए सदर अस्पताल कोडरमा पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजन को सौंप दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।