मरकच्चो में करंट से किशोर की मौत
नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती डगरनवा पंचायत के दलदल गांव विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई,
मरकच्चो । नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत सुदूरवर्ती डगरनवा पंचायत के दलदल गांव में शनिवार को विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई। किशोर की पहचान दलदल निवासी बारह वर्षीय विष्णु हेंब्रम (पिता बाबूलाल हेंब्रम) के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार युवक के परिजन अपने खेत में लगी फसल को जंगली जानवर से बचाने के लिए विद्युत प्रवाहित तार का घेरा लगा रखा था। इस तार में हमेशा विद्युत प्रभावित होता रहा था। शनिवार की दोपहर अपने मवेशियों को चराने के दौरान में बिशुन हेंब्रम विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गया। इस घटना में वह बिजली प्रभावित तार से सटकर बुरी तरह से जख्मी हो गया। इधर उक्त मार्ग से गुजर रहे ग्रामीण उक्त किशोर को तार के समीप जमीन पर पड़ा पाया। इसके बाद ने उसे विद्युत प्रभावित तार से अलग किया। इसके बाद ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना किशोर के परिजनों को दी गई। सूचना के बाद परिजन हांफते-कांपते घटना स्थल पर पहुंचे। इसके बाद उक्त किशोर को आनन फानन मंे सदर अस्पताल कोडरमा ले, गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।