Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsTiranga March Organized in Jhummri Tilaiya with Participation of 12 Schools

तिरंगा पदयात्रा में बच्चों ने स्वतंत्रता सैनानियों के वेशभूषा में लगाए नारे

झुमरी तिलैया में शुक्रवार को तिरंगा पद यात्रा आयोजित की गई जिसमें 12 स्कूलों और कोचिंग संस्थानों के छात्रों और शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत महाराणा प्रताप चौक पर माल्यार्पण से हुई और इसे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 9 Aug 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
तिरंगा पदयात्रा में बच्चों ने स्वतंत्रता सैनानियों के वेशभूषा में लगाए नारे

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया में शुक्रवार को तिरंगा पद यात्रा निकाली गई। इसमें जिलेभर से कुल 12 स्कूलों व कोचिंग संस्थानों के बच्चों और शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कोडरमा जिला परिषद सदस्य लक्ष्मण यादव, निवर्तमान वार्ड पार्षद पिंकी जैन, सेक्रेड हर्ट स्कूल के निदेशक प्रमोद कुमार, समाजसेवी रोहित यादव, प्रधानाध्यापक मॉडर्न पब्लिक स्कूल जीसी वर्मा, निदेशक द आरवीएस प्रवीण मोदी, सीपीएस स्कूल की प्राचार्य हीना कौशर, सचिव कोडरमा जिला क्रिकेट संघ दिनेश कुमार सिंह, हैप्पी फैमिली के अरुण मिश्रा, निदेशक चाणक्य इंटरनेशन स्कूल मुन्ना कुमार आदि शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा महाराणा प्रताप चौक पर महाराणा प्रताप के स्मारक पर माल्यार्पण कर के किया गया।

कार्यक्रम में मौजूद सभी स्कूलों, संस्थानों, अतिथियों द्वारा एक कतार में देशभक्ति नारों के साथ झंडा चौक होते हुए सुभाष चौक तक के लिए रवाना हुआ। इस कार्यक्रम में एसएच यूथ फाउंडेशन (कीप स्माइलिंग हिंदुस्तान) द्वारा दिए गए थीम भारतीय अंतरिक्ष अभियान व राष्ट्रीय गौरव पर आधारित विभिन्न स्कूलों ने सैनिक, महान क्रांतिकारियों, स्वतंत्रता सैनानियों के वेश में शामिल हुए। संस्था की ओर से कार्यक्रम में शमिल सभी संस्थानों में से बेहतरीन वेशभूषा, अनुशासन, तैयारी, साज सज्जा, प्रदर्शन के हिसाब से स्कूलों को संस्था के निर्णायक मंडली द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। इसमें प्रथम पुरस्कार झारखंड पब्लिक स्कूल, द्वितीय स्थान चाइल्ड प्रोग्रेसिव स्कूल, तृतीय स्थान श्री दिगम्बर जैन विद्यालय को दिया गया। धन्यवाद ज्ञापन व राष्ट्रीय गान के साथ किया गया। मौके पर संस्था के निदेशक व संस्थापक विशाल सिंह, निदेशक रोहित कुमार बर्णवाल,अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सिंह,उपाध्यक्ष तौफीक हुसैन सचिव जीतू थापा, कोषाध्यक्ष अरुण बौद्ध, सदस्य पूजा सिंह,पियूष कुमार पारस, संदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार पंडित, आसिफ अंसारी, गोपाल कुमार, आरिफ अंसारी, नवीन जैन, यतींद्र कुमार शर्मा, आकाश कुमार, आदर्श कुमार, अरविंद समेत संस्था के कई सदस्य व स्कूलों के शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।