Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsTilaiya Dam Water Level Reaches Gate Level After Good Rainfall
तिलैया डैम का जलस्तर गेट लेबल के करीब पहुंचा

तिलैया डैम का जलस्तर गेट लेबल के करीब पहुंचा

संक्षेप: चंदवारा निज प्रतिनिधि। तिलैया डैम का जलस्तर अच्छी बारिश के बाद बढ़कर डैम के गेट लेवल 1212 फीट तक पहुँच गया है। हालांकि, गेट खुलने की संभावना नहीं है। डीवीसी के अधिकारियों ने बताया कि हाइडल बिजली...

Thu, 7 Aug 2025 12:21 AMNewswrap हिन्दुस्तान, कोडरमा
share Share
Follow Us on

चंदवारा निज प्रतिनिधि। अच्छी बारिश के बाद तिलैया डैम का जलस्तर बढ़ गया है, जो डैम के गेट लेबल 1212 फीट को टच कर गया है। हालांकि अभी कुछ दिनों में गेट खुलने की संभावना नहीं है। इस संबंध में डीवीसी तिलैया डैम के सीनियर मैनेजर सह हाइडल इंचार्ज एसएम कादरी ने बताया कि इस वर्ष अच्छी बारिश हुई है, जिसके कारण गेट लेबल तक पानी पहुंची है। पिछले साल को छोड़ दें तो विगत दो- तीन वर्षों तक पानी गेट लेबल तक पानी नहीं पहुंची थी। उन्होंने बताया कि फिलहाल अभी गेट खोलने की कोई संभावना नहीं है, चूंकि अच्छी बारिश के बाद हाइडल(बिजली उत्पादन) चलना शुरू हो गया, जिसके माध्यम से वर्तमान में करीब 650 क्यूसेक पानी डैम से हाइडल के माध्यम से बाहर निकल रही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

1000 क्यूसेक के आसपास पानी निकालने की स्थिति में गेट खोला जा सकता है। उन्होंने बताया कि अभी फिलहाल डैम में पानी संरक्षित रखना पहला उद्देश्य है। इसके बाद अगर डैम के गेट लेबल से पांच से छह फीट पानी ऊपर और उठती है और आगे लगातार बारिश होने की कोई फॉरकास्ट होता है, तो वैसी स्थिति में गेट खोला जा सकता है।