शिविर में मंईयां योजना को लेकर दिखा उत्साह
झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंइयां सम्मान योजना का जिले की सभी महिलाएं,बहनों को लाभ प्रखंडों के पंचायत और गांवों के साथ शहरी...
कोडरमा, संवाददाता । झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का जिले की सभी महिला लाभ प्रखंडों के पंचायत और गांवों के साथ शहरी क्षेत्रों के सभी वार्डों में शनिवार को शिविर का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का लाभ लेने जिलेभर की महिलाएं,बहनें शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने- अपने आवेदन भरा।
योजना का लाभ लेनेवाली महिलाओं में खासा उत्साह देखने को मिला और वे स्वयं भी आवेदन कर रही हैं। अन्य महिला, बहनों को आवेदन के लिए प्रेरित कर रही हैं। पंचायत और वार्ड में लगे शिविर में सुबह से ही महिला, बहनों की कतार लगने लगी और एक- एक कर सभी ने आवेदन किया। बता दें कि झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को योजना अंतर्गत प्रतिमाह हजार रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी। प्रति माह की 15 तारीख तक सरकार बहनों के एकल लिंक्ड बैंक खाते में राशि क्रेडिट करेगी। योजना से लाभुकों को जोड़ने तीन से 10 अगस्त तक पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।
क्या है योजना : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना महिला आत्मसम्मान को बढ़ावा देने सरकार का कारगर कदम है। इसमें 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को रोजमर्रा की जरूरत को ध्यान में रखते हुए हजार रुपए प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रत्येक माह की 15 तारीख तक सरकार बहनों के एकल लिंक्ड बैंक खाते में राशि क्रेडिट करेगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।