नेटवर्क नहीं, छत-पहाड़ी पर चढ़ मंईयां योजना का हो रहा आवेदन
प्रखंड के सुदूरवर्ती क्षेत्र बंगाखलार पंचायत मे नेटवर्क नहीं होने से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लगने वाले शिविर में महिलाओं को काफी...
डोमचांच, निज प्रतिनिधि । प्रखंड की सुदूरवर्ती क्षेत्र बंगाखलार पंचायत में नेटवर्क नहीं होने से मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लगने वाले शिविर में महिलाओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके लिए ऑनलाइन एंट्री कर महिलाओं का ऑनलाइन आधार वेरीफिकेशन करवाना होता है। लेकिन पंचायत में नेटवर्क नहीं रहने के कारण सीएससी सेंटर के संचालक को भी योजना के तहत महिलाओं का आवेदन ऑनलाइन करने में काफी परेशानी हो रही है। संचालक छत या पहाड़ों पर जाकर आवेदन कर रहे हैं। साथ ही नेटवर्क काफी स्लो होने से आवेदन करने में काफी समय लग रहा है। ऐसी में कई महिलाओं के आवेदन नहीं होने की संभावना जताई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।