ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमादहेज के लिए प्रताड़ित करने व ससुराल से निकाल देने को लेकर महिला ने थाना में दिया आवेदन

दहेज के लिए प्रताड़ित करने व ससुराल से निकाल देने को लेकर महिला ने थाना में दिया आवेदन

थाना क्षेत्र के जामू पंचायत के कोशडीहरा निवासी मुस्तकीम अंसारी की पुत्री साजदा खातून(20वर्ष)ने जयनगर थाना के गरचांच निवासी अपने पति अबुल अंसारी व...

दहेज के लिए प्रताड़ित करने व ससुराल से निकाल देने को लेकर महिला ने थाना में दिया आवेदन
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाMon, 29 May 2023 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

मरकच्चो निज प्रतिनिधि

थाना क्षेत्र के जामू पंचायत के कोशडीहरा निवासी मुस्तकीम अंसारी की पुत्री साजदा खातून(20वर्ष)ने जयनगर थाना के गरचांच निवासी अपने पति अबुल अंसारी व ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने व ससुराल से निकाल दिए जाने को लेकर मरकच्चो थाना में आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई है। आवेदन मे बताया है कि लगभग एक वर्ष पूर्व उसकी शादी अबुल अंसारी से हुई थी। अभी उसकी एक तीन माह की बेटी भी है। शादी के वक्त उसके पिता ने उसके ससुराल वालों को साढ़े चार लाख नगद व लगभग ढाई लाख से भी अधिक का सामान दिया था, लेकिन बेटी पैदा होने के बाद उसके पति व ससुराल वाले उसे लगातार प्रताडित करने लगे और खाना, कपड़ा, दवा सभी बंद कर दिया। वे लोग बेटी पैदा होने की वजह से और पांच लाख और राशि दहेज स्वरूप मांगने लगे। पैसा नहीं देने पर जान से मारने और पति द्वारा दूसरी शादी कर लेने की धमकी देने लगे। उसके पिता द्वारा पैसे देने मे असमर्थता जताने पर पर ससुराल वालों द्वारा मारपीट व कई तरह से प्रताड़ित करने लगे। उक्त लोगों ने उसके जेवरात को छीन कर अबोध बच्ची समेत उसे घर से बाहर कर दिया। इस मामले मे कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन ससुराल वालों ने उसे अपने घर मे रखने से इंकार कर दिया। साजदा खातून ने बताया कि वे अपने अबोध बच्ची के साथ फिलहाल अपने मायके में रह रही है। उसने अपने आवेदन मे अपने पति अबुल अंसारी के साथ ससुर समसुद्दीन अंसारी, सास मेमुन खातून, भैंसूर आबिद अंसारी, आरिफ अंसारी, अफ़ज़ल अंसारी, अजमल अंसारी, गोतनी बेबुना खातून, रसीदा खातून, मेमूना खातून आदि को आरोपी बनाया है। महिला ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगायी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें