ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाएसपी ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने जायजा,शीघ्र होगा समस्याओं का समाधान

एसपी ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने जायजा,शीघ्र होगा समस्याओं का समाधान

झुमरी तिलैया में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने और जहां-तहां लगने वाले ठेले समेत अन्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसपी एम.तमिल वाणन ने 22 जून को झुमरी तिलैया शहर का निरीक्षण...

एसपी ने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने जायजा,शीघ्र होगा समस्याओं का समाधान
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाFri, 22 Jun 2018 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

झुमरी तिलैया में ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त करने और जहां-तहां लगने वाले ठेले समेत अन्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए एसपी एम.तमिल वाणन ने 22 जून को झुमरी तिलैया शहर का निरीक्षण किया। इस दौरान एएसपी अजय पाल,एसडीपीओ अनिल शंकर,बाजार समिति सचिव अभिषेक आनंद, तिलैया थाना प्रभारी राजबल्लभ पासवान,ट्रैफिक इंस्पेक्टर केपी यादव मौजूद थे। एसपी पूर्णिमा टॉकिज के समीप टेंनों स्टैंड, बाजार में लगने वाले ठेलों, बाजार समिति, रेलवे स्टेशन समेत अन्य स्थलों का जायजा लिया। एसपी ने वन वे सिस्टम शहर में लागू करने, ठेले समेत अन्य छोटे दूकानदारों को स्थायी स्थल देने समेत अन्य चीजों का जायजा लिया। उन्होंने ऑटो चालकों को सड़क पर पैसेंजर नहीं बैठाने का सख्त निर्देश दिया। उन्हें लाईन और लाईन ऑटो का संचालन का निर्देश दिया। एसपी ने ऑटो से लिए जाने वाले नगद पर्षद द्वारा किए गए टेंडर की राशि से संबंधित जानकारी ली और ऑटो संचालकों को दिए जाने वाले टोकन भी देखा। एसपी ने कहा कि दो से तीन दिनों में शहर की टै्रफिक समस्या को लेकर एक बैठक की जाएगी और इसका समाधान निकाला जाएगा। बता दें कि जहां-तहां लगने वाले ठेले और ऑटो के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पडता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें