ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाआठ जनवरी को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

आठ जनवरी को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन

मतदाता सूची में अब देश की किसी भी क्षेत्र में कोई व्यक्ति दो स्थानों पर अपना नाम नहीं रख सकते हैं, इसके लिए चुनाव आयोग ने नए वेवसाइट ईआरओ नेट लांच किया है। समाहरणालय सभागार में डीसी संजीव कु.बेसरा,...

आठ जनवरी को होगा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाThu, 24 Aug 2017 12:26 AM
ऐप पर पढ़ें

मतदाता सूची में अब देश की किसी भी क्षेत्र में कोई व्यक्ति दो स्थानों पर अपना नाम नहीं रख सकते हैं, इसके लिए चुनाव आयोग ने नए वेवसाइट ईआरओ नेट लांच किया है। समाहरणालय सभागार में डीसी संजीव कु.बेसरा, एसडीओ प्रभात कु.बरदियार और डीआईओ सुभाष यादव समेत विभिन्न दलों की जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में इस बेवसाइट को कोडरमा में लांच किया गया। अधिकारियों ने बताया कि पहले भी इस तरह के बेवसाइट लांच किए गए थे, जो अलग-अलग राज्य तक सीमित थे, लेकिन अब ईआरओ नेट पूरे भारत में एक हीं नेट प्रयोग में लाया जाएगा। नेट के लांच होने से अब मतदाता सूचियों में अलग-अलग राज्यों,अन्य स्थानों में मतदाता सूची में चढ़ाए गए नामों को आसानी से खोजकर उसे हटाया जा सकता है। इसे नेट से अब लोग ऑनलाईन किसी भी क्षेत्र से मतदाता सूची में नाम चढ़ाने, त्रुटियों को दूर करने की कार्रवाई कर सकते हैं। जिले में 16 अक्तूबर से 15 नवंबर तक मतदाता सूची में दावा व आपत्ति दर्ज करा सकते हैं, इसके लिए सभी बूथों पर बीएलओ प्रतिनियुक्त रहेंगे। 23 अक्तूबर और 7 नवंबर को मतदाता सूची में फोटो बदलने, नाम की सत्यता जांच आदि के कार्य किए जाएंगे। जबकि 29 अक्तूबर और 5 नवंबर को विशेष अभियान चलाकर बूथ लेवल व राजनीतिक दलों के दावा,आपत्ति जमा लिए जाएंगे, जबकि 11 दिसंबर को दावा व आपत्ति का निष्पादन किया जाएगा। 11 दिसंबर से 29 दिसंबर तक मतदाता सूची का अद्यतन डाटाबेस तैयार किया जाएगा, वहीं 8 जनवरी 2018 को मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा। मौके पर कार्यपालक दंडाधिकारी कमलेंद्र कु.सिन्हा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष शंकर यादव,राजद जिलाध्यक्ष अनवारुल हक, झाविमो नेता अरशद खान, बसपा जिलाध्यक्ष सईद नसीम, माले के नागेश्वर राम, श्यामदेव यादव समेत विभिन्न दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें