ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाबालक में कोडरमा-डोमचांच और बालिका में मरकच्चो की टीम विजेता

बालक में कोडरमा-डोमचांच और बालिका में मरकच्चो की टीम विजेता

पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का तीन दिवसीय मैच सोमवार से सीएच प्लस टू हाई स्कूल...

बालक में कोडरमा-डोमचांच और बालिका में मरकच्चो की टीम विजेता
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कोडरमाMon, 13 Dec 2021 05:10 PM
ऐप पर पढ़ें

झुमरी तिलैया। प्रतिनिध

पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री आमंत्रण फुटबॉल टूर्नामेंट का तीन दिवसीय मैच सोमवार से सीएच प्लस टू हाई स्कूल में शुरु हो गया। मैच का विधिवत उदघाटन एसपी कुमार गौरव, एसडीओ मनीष कुमार और जिला खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर संयुक्त रूप से किया। उदघाटन मैच बालक वर्ग में सतगावां और कोडरमा के बीच खेला गया। इसमें कोडरमा की टीम पांच-एक से विजयी रही। कोडरमा की ओर से संदीप कुमार, रंजीत यादव, रोहित कुमार ने एक-एक गोल तथा मुकेश यादव दो गोल दागकर टीम को विजयीश्री दिलाई। वहीं सतगावां की ओर से सीता राम यादव ने एक गोल किया। बालक वर्ग का दूसरा मैच डोमचांच और मरकच्चो के बीच निर्धारित था जिसमें मरकच्चो की टीम के नहीं पहुंचने पर डोमचांच को वाकओवर दिया गया। जबकि बालिका वर्ग में कोडरमा और मरकच्चो के बाच मैच खेला गया जिसमें मरकच्चो की टीम ने तीन शून्य से जीत हासिल की। लड़कियों ने दमखम दिखाकर मैच को रोचक बना दिया। मरकच्चो की ओर से सुमन कुमारी ने दो और सुनीता हेंम्ब्रम ने एक गोल दागा।

बतौर मुख्य अतिथि एसपी कुमार गौरव ने कहा कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती है और ये बच्चे अपने दमखम पर पंचायत से प्रमंडल और प्रमंडल से राज्य स्तर पर पहुंचकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हैं। कोडरमा की टीम तीन बार लतागार जोनल स्तर पर चैंपियन रही है और इस बार भी बरकराल रखेगी। वहीं एसडीओ मनीष कुमार ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरुरी हो गया है। बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। खेल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि पंचायत से प्रखंडों तक बच्चों ने प्रतिभा दिखाई है। 15 दिसंबर को फाइनल मैच होगा। जिसमें विधायक डॉ. नीरा यादव, जिप प्रधान शालिनी गुप्ता, डीसी आदित्य रंजन, एसपी कुमार गौरव, डीडीसी लोकेश मिश्रा और एसडीओ मनीष कुमार शामिल होंगे। मैच में रेफरी के रुप में नागेश्वर राणा, धीरज पांडेय, नित्यानंद कुमार, छोटेलाल कुमार थे। कार्यक्रम का संचालन मो. शद्रुल और रोहित कुमार रघु ने किया। मौके पर फुटबॉल संघ के सचिव नवनीत ओझा, संदीप सिन्हा, सोनू कुमार, मुखिया धीरज कुमार कस्तूरवा की वार्डन नीलम सिन्हा, जॉन सुरेना, कंचन सिंह के अलावा विभिन्न स्कूलों के शिक्षक और खेलप्रेमी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें