ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाडीएवी में रन फॉर यूनिटी में दौड़े छात्र-छात्राएं

डीएवी में रन फॉर यूनिटी में दौड़े छात्र-छात्राएं

डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों...

डीएवी में रन फॉर यूनिटी में दौड़े छात्र-छात्राएं
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कोडरमाWed, 01 Nov 2023 02:15 AM
ऐप पर पढ़ें

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि
डीएवी पब्लिक स्कूल झुमरी तिलैया में मंगलवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया। स्कूल में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जबकि बच्चों को शपथ दिलाई गई। स्कूल के प्राचार्य कृष्ण कुमार सिंह समेत अन्य शिक्षक -शिक्षिकाओं ने सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्पार्पित किया। इस दौरान रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राएं शामिल हुए। प्राचार्य श्री सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय एकता लोगों के बीच मतभेदों को पाटने में मदद करती है और सदभाव और समझ को बढ़ावा देती है। इसे सफल बनाने में सुपरवाइजरी हेड मौसुमी मल्लिक, अमिता सिन्हा, सीसीए इंचार्ज श्वेता सिंह, मुहम्मद अली, राजन मिश्रा, उज्ज्वल घोष का योगदान रहा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें