दो करोड़ की लागत से झुमरी तिलैया में बनकर तैयार है स्टेट लाईब्रेरी
झुमरीतिलैया ब्लॉक में दो करोड़ की लागत से बना स्टेट लाइब्रेरी छात्रों के लिए तैयार है, लेकिन यह अभी तक चालू नहीं हुआ है। शिक्षा विभाग ने इसे ज्ञानवर्धन के लिए बनाया था, लेकिन सरकारी उदासीनता से...

कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । जिले के झुमरीतिलैया ब्लॉक परिसर में करीब दो करोड़ की लागत से बन कर स्टेट लाईब्रेरी तैयार है। लेकिन छात्रों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। शिक्षा विभाग ने छात्रों और आमजन के ज्ञानवर्धन के उद्देश्य से इसे तैयार किया था। पर छ: माह पूर्व बनकर तैयार यह अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। यह पुस्तकालय आधुनिक सुविधाओं और व्यापक संग्रह के साथ क्षेत्र में शिक्षा के विस्तार का महत्वपूर्ण केंद्र बन सकता है। लेकिन इसे शुरू करने की ठोस पहल नहीं हो पा रही है। इसका लाभ बच्चों को नहीं मिल पा रहा है। छात्रों में पुस्ताकालय शुरू होने की थी बड़ी उम्मीदें
पुस्तकालय के निर्माण के समय स्थानीय छात्रों और नागरिकों ने इसे शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल के रूप में देखा था। उम्मीद थी कि यह पुस्तकालय छात्रों के लिए महत्वपूर्ण संसाधन होगा, जहां वे अपनी पढ़ाई के लिए बेहतर सामग्री और वातावरण पा सकेंगे। लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण यह सपना फिलहाल अधूरा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।