ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाश्री कृष्ण जन्माष्टमी 13 को मनेगी

श्री कृष्ण जन्माष्टमी 13 को मनेगी

इस बार कृष्ण जन्माष्टमी की तिथि को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति है। यह स्थिति रोहिणी नक्षत्र और अष्टमी तिथि को लेकर है। उक्त बातें मां तारा ज्योतिष संस्थान के आचार्य अनिल...

श्री कृष्ण जन्माष्टमी 13 को मनेगी
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाSat, 08 Aug 2020 02:55 PM
ऐप पर पढ़ें

इस बार कृष्ण जन्माष्टमी की तिथि को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति है। यह स्थिति रोहिणी नक्षत्र और अष्टमी तिथि को लेकर है। उक्त बातें मां तारा ज्योतिष संस्थान के आचार्य अनिल मिश्रा ने कही है। उन्होंने कहा कि गृहस्थों के लिए जन्माष्टमी व्रत 11 अगस्त मंगलवार और वैष्णव मतानुयायी के लिए 12 अगस्त बुधवार को मनाया जाएगा। भगवान कृष्ण का जन्म अष्टमी तिथि रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। लेकिन कई बार ग्रहों की ऐसी स्थिति बन जाती है कि अष्टमी तिथि और रोहिणी नक्षत्र का संयोग एक ही दिन नहीं होते। इस बार भी कृष्ण जन्म की तिथि और नक्षत्र एक साथ नहीं मिल रहे हैं। हालांकि जब रोहिणी नक्षत्र से युक्त अष्टमी तिथि आधी रात को हो तभी कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जानी चाहिए। 11 अगस्त मंगलवार को अष्टमी तिथि सूर्योदय से एक मुहूर्त के अंदर ही सुबह 6.17 बजे से शुरू हो रही है। शास्त्र के अनुसार शिवरात्री और कृष्ण जन्माष्टमी ये दोनो पर्व की तिथि आधी रात से अधिक समय तक भोग करती हुई मिले तो उसी दिन मनाये जाने चाहिए। इसलिए भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथी में आधी रात के समय रोहिणी नक्षत्र का अभाव है तब भी अर्धरात्रि व्यापिनी अष्टमी को ही कृष्ण जन्माष्टमी मानते हुए व्रतादि किया जाना चाहिए। इससे पूर्व 2017 में भी ऐसा ही संयोग बना था। इस साल जन्माष्टमी पर कृतिका नक्षत्र लग रहा है और सूर्य कर्क और चंद्रमा मेष राशि में रहेगा। इस संयोग से वृद्धि योग भी बन रहा है। देश के कई क्षेत्रों में सूर्योदय तिथि को महत्त्व देने वाले कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व 12 अगस्त बुधवार को मनाएंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें