Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsSpecial Camp for Birhor Tribe Families in Kodarma Review of Government Scheme Applications
बिरहोर जनजाति परिवारों के सर्वांगीण विकास में तेजी लाने का निर्देश

बिरहोर जनजाति परिवारों के सर्वांगीण विकास में तेजी लाने का निर्देश

संक्षेप: कोडरमा जिले में बिरहोर जनजाति परिवारों को मुख्यधारा में लाने के लिए विशेष शिविर आयोजित किया गया। उपायुक्त ऋतुराज ने निर्देश दिए कि सभी परिवारों का सर्वे कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना और अन्य...

Wed, 8 Oct 2025 12:54 AMNewswrap हिन्दुस्तान, कोडरमा
share Share
Follow Us on

कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा जिले में बिरहोर जनजाति परिवारों को मुख्यधारा में लाने और उन्हें विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से आयोजित विशेष शिविर में प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की समीक्षा आज उपायुक्त ऋतुराज ने की। बैठक में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी बिरहोर परिवारों का विस्तृत सर्वे कर उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य आवासीय योजनाओं के तहत लाभान्वित किया जाए और कोई भी परिवार इन योजनाओं से वंचित न रहे। उपायुक्त ने अधिकारियों को निम्न कार्य करने के लिए निर्देशित किया। बिरहोर परिवारों के लिए बैंक खाता खोलना, प्रत्येक व्यक्ति का आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र बनवाना, बिरहोर महिलाओं को सिलाई मशीन संचालन और स्वयं सहायता समूहों को बकरी पालन का प्रशिक्षण देना, बिरहोर टोला में चबूतरा निर्माण कार्य शीघ्र पूरा करना, आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करना।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र परिवारों के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाना, स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर समुदाय के स्वास्थ्य की जांच और उपचार की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे, विशेषकर वंचित बिरहोर परिवारों को प्राथमिकता दी जाए। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. अनिल कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कनक कुमारी तिर्की, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नीतीश कुमार निशांत, जिला नियोजन पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।