समाजसेवी ने जरूरतमंदों के बीच कंबल का किया वितरण
पूरे जिले में चल रही शीतलहरी को देखते हुए जिला परिषद भाग पांच के समाजसेवी महेंद्र प्रसाद यादव द्वारा जरूरतमंदों के बीच 13 दिसंबर को कंबल का वितरण...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कोडरमाMon, 13 Dec 2021 05:20 PM
ऐप पर पढ़ें
कोडरमा। पूरे जिले में चल रही शीतलहरी को देखते हुए जिला परिषद भाग पांच के समाजसेवी महेंद्र प्रसाद यादव द्वारा जरूरतमंदों के बीच 13 दिसंबर को कंबल का वितरण किया। इस दौरान उन्होंने चाराडीह पंचायत के करियाबर के वार्ड नं.10,11 और 12 में लगभग 100 लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। साथ ही स्थानीय फुटबॉल टीम को जर्सी प्रदान किया और खेलकूद बेहतर हो,इसके लिए वे टीम के कप्तान से बात कर प्रोत्साहित भी किया। मौके पर महिला नेत्री रजनी बाला,आजसू के जिला उपाध्यक्ष विकास कुमार,मुखिया महेश यादव,वार्ड पार्षद शंकर यादव,राजू यादव,पोखण यादव,अनिता देवी, मुकेश यादव,आजाद यादव,राजू यादव समेत अन्य कई लोग उपस्थित थे ।
