ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमासांप ने युवक को कांटा, सदर अस्पताल में इलाजरत

सांप ने युवक को कांटा, सदर अस्पताल में इलाजरत

प्रखंड के मरकच्चो मध्य पंचायत स्थित प्रेमनगर में सोमवार कि रात एक तीस वर्षीय युवक को विषैले सांप ने काट लिया...

सांप ने युवक को कांटा, सदर अस्पताल में इलाजरत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,कोडरमाTue, 26 May 2020 05:04 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के मरकच्चो मध्य पंचायत स्थित प्रेमनगर में सोमवार कि रात एक तीस वर्षीय युवक को विषैले सांप ने काट लिया । जानकारी अनुसार सोमवार कि रात प्रेमनगर निवासी विक्रम सिंह( पिता नरसिंह सिंह) अपने घर के ही आंगन में कुछ काम कर रहा था। तभी अंधेरे में ही एक विषैले सांप ने उसे काट लिया । युवक ने किसी तरह सांप को पैर से छुड़ाया । सर्पदंश के बाद युवक को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया जहां से युवक को सदर अस्पताल कोडरमा रेफर कर दिया गया । फिलहाल सदर अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है। परिजनों ने बताया कि युवक की स्थिति में काफी सुधार भी हुआ है ।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े