Hindi Newsझारखंड न्यूज़कोडरमाGrand Kavad Yatra organized by Shri Ram Sankirtan Mandal in Jhumri Tilaiya

25 वें कांवर पदयात्रा को लेकर श्रीराम संकीर्तन मंडल की बैठक

12 अगस्त को झुमरी तिलैया में श्री सत्यनारायण मंदिर में ऐतिहासिक कांवर पदयात्रा की तैयारियों की बैठक, राज्य स्तरीय उद्घाटन और जागरूकता बाइक रैली का आयोजन।

25 वें कांवर पदयात्रा को लेकर श्रीराम संकीर्तन मंडल की बैठक
Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाWed, 7 Aug 2024 06:42 PM
हमें फॉलो करें

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । श्रीराम संकीर्तन मंडल द्वारा 12 अगस्त को ऐतिहासिक व भव्य कांवर पदयात्रा निकालने को लेकर श्री सत्यनारायण मंदिर के प्रांगण में बैठक हुई। बैठक में आयोजन में विधि व्यवस्था समेत सभी प्रकार के तैयारी की रूपरेखा बनाई गई। बैठक में कांवर पदयात्रा के रजत जयंती पर राज्य स्तरीय किसी बड़े चेहरे से उद्घाटन करवाने का निर्णय लिया गया। 10 अगस्त को शहर के पूरे स्टेशन रोड के अलावे अन्य स्थलों पर केसरिया झंडा लगाए जाएंगे। वहीं कार्यक्रम को लेकर बताया गया की 11 अगस्त को प्रातः 10 बजे अड्डी बांग्ला दुर्गा मंडप से जागरूकता बाइक रैली निकाली जाएगी।

11 अगस्त के रात्रि में ही इंदरवा शहरी मीडिल स्कूल के समीप बाहर से आए श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की व पंजाबी धर्मशाला में रात्रि विश्राम की व्यवस्था की गई है। वहीं पर झांकियां को अंतिम रूप दिया जाएगा। 12 अगस्त को नृत्य नाटिका की टीम एवं भस्म आरती के अलावा कई अन्य झांकियां शामिल होंगी, जिसमें कानपुर, पटना और कोडरमा जिला की टीम मुख्य भूमिका में होगी। चौथे सोमवार के प्रातः 7 बजे से भव्य कांवर पद यात्रा की शुरुआत होगी, जिसमें करीब एक लाख श्रद्धालु झरनाकुंड से जल उठाएंगे और 15 किलोमीटर पैदल चलते हुए ध्वजाधारी धाम पहुंचकर शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे। बैठक में श्री राम संकीर्तन मंडल के अध्यक्ष मुन्ना भदानी,संयोजक बबलू सिंह, राकेश कपसीमे,, सचिव अरविंद चौधरी, मनोज साव ,लखन सिंह, पीयूष सिंह,अभिषेक पांडेय, विक्की केसरी ,राजेश कपसीमे, अरविंद एकघरा, अमित स्वर्णकार, महावीर खेतान, नवीन सिन्हा, बसंत गुप्ता आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें