श्री महेश एकेडमी, डोमचांच में विशेष सम्मान समारोह का आयोजन
डोमचांच में शकुंतला देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री महेश एकेडमी में विशेष सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित...

डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच नगर पंचायत के शकुंतला देवी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित श्री महेश एकेडमी, डोमचांच में शनिवार को विशेष सम्मान समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कोडरमा टॉप-10 में स्थान प्राप्त करने वाली तीन प्रतिभावान छात्राएं कोमल गोस्वामी (पिता: धर्मचंद गोस्वामी, निवासी: डोमचांच बाजार), चौथा स्थान, खुशबू कुमारी (पिता: संतोष कुमार यादव, निवासी: काराखुट) छठा स्थान, रुखसार परवीन (पिता: मोहम्मद फिरदौस, निवासी: नावाडीह),आठवां स्थान को शकुंतला देवी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से प्रत्येक को ₹5,005/- का चेक प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान कर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि प्रखंड प्रमुख सत्यनारायण यादव रहे। उन्होंने छात्राओं को पुरस्कार स्वरूप चेक प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं श्री महेश एकेडमी के निदेशक सुनील कुमार सिन्हा ने की। एकेडमी की प्राचार्या रीना दाराद, साथ ही वरिष्ठ शिक्षकगण मोहनलाल पांडेय, मुकुल कुमार, संजय कुमार, रौशन कुमार, नकुल पांडेय, शुभम कुमार, सौरव कुमार, मनोज कुमार, शिवम कुरैशी आदि ने सभी उत्तीर्ण विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक एवं गणमान्यजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में निदेशक सुनील कुमार सिन्हा ने सभी अतिथियों, शिक्षकगणों, विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।