ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाबाबा भोले के जयकारे के साथ दोमुहानी बैकुंठधाम पहुंचे शिवभक्त

बाबा भोले के जयकारे के साथ दोमुहानी बैकुंठधाम पहुंचे शिवभक्त

सावन की चौथी सोमवारी पर प्रखंड के तिलैया डैम के बेला मूर्तिया से हजारों के संख्या में लोग जल उठाकर पूतो स्थित दोमुहानी बैंकुंठ धाम में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस दौरान भक्तों ने नाचते गाते और बोल...

बाबा भोले के जयकारे के साथ दोमुहानी बैकुंठधाम पहुंचे शिवभक्त
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाMon, 31 Jul 2017 05:45 PM
ऐप पर पढ़ें

सावन की चौथी सोमवारी पर प्रखंड के तिलैया डैम के बेला मूर्तिया से हजारों के संख्या में लोग जल उठाकर पूतो स्थित दोमुहानी बैंकुंठ धाम में शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस दौरान भक्तों ने नाचते गाते और बोल बम के नारे लगाते हुए मंदिर तक पहुंचे। मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद की व्यवस्था थी। झरनाकुंड से कोडरमा स्थित ध्वजाधारीधाम तक निकली कांवर पदयात्रा को लेकर चंदवारा में एनएच करीब आठ घंटे तक जाम लगा रहा। भीड़ को देखते हुए एसपी सुरेंद्र कुमार झा के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने सुबह सात बजे से बांझेडीह फोरलेन के पास से तिलैया की ओर जाने वाले वाहनों पर रोक लगा दिया। जाम सुबह सात बजे से लगा जो करीब 3.30 बजे खुला। इस दौरान करीब 10 कि.मी. तक यानी बरही पुल तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। जबकि बांझेडीह फोरलेन से आने-जाने वाहनों को भी रोक दिया गया। साथ हीं छोटे वाहनों को बांझेडीह फोरलेन के जरिए निकाला गया, ताकि कुछ यात्रियों को राहत मिल सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें