Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsSerious Accident in Satgawan Luna Rider Injured in Collision with Bike
बाइक व लूना के बीच टक्कर में युवक गंभीर घायल
कोडरमा के सतगावां थाना क्षेत्र में रामडीह चौक के पास बाइक और लूना के बीच टक्कर में 25 वर्षीय मंटू मालाकार गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना शनिवार को हुई। घायल युवक को इलाज के लिए सदर हॉस्पिटल लाया गया...
Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 22 March 2025 05:44 PM

कोडरमा। जिले के सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत रामडीह चौक के समीप बाइक और लूना के बीच टक्कर में लूना सवार युवक गंभीर घायल हो गया। घटना शनिवार की है। घायल की पहचान 25 वर्षीय मंटू मालाकार,पिता- रमेश मालाकार, ग्राम रामडीह, सतगावां के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार लूना के जरिए घर जाने के दौरान रामडीह चौक के समीप बाइक आकर टक्कर मार देने से लूना सवार युवक गंभीर घायल हो गए। इसके बाद आनन- फानन में सदर हॉस्पिटल लाया गया,जहां इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।