ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाद्वितीय झारखंड राज्य थाई बक्सिंग चौंपियनशिप शुरू

द्वितीय झारखंड राज्य थाई बक्सिंग चौंपियनशिप शुरू

चाराडीह में संचालित चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल में 13 जुलाई से तीन दिनी झारखंड थाई बॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता शुरु हो गयी। कार्यक्रम का उद्घाटन सीसीएल के माइनिंग सरदार प्रभास...

द्वितीय झारखंड राज्य थाई बक्सिंग चौंपियनशिप शुरू
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाSat, 14 Jul 2018 12:09 AM
ऐप पर पढ़ें

चाराडीह में संचालित चाणक्य इंटरनेशनल स्कूल में 13 जुलाई से तीन दिनी झारखंड थाई बॉक्सिंग संघ के तत्वावधान में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता शुरु हो गया। कार्यक्रम का उद्घाटन भुरकुंडा से आए सीसीएल के माइनिंग सरदार प्रभास दास ने किया। जबकि जिला परिषद प्रतिनिधि सुरेश यादव, आजसू नेता श्रीकांत यादव, समाजसेवी अजय वर्मा, झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन जिला इकाई के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष नितेश नितेश सिंह, अनिल कुमार, गगन दास, मुकेश कुमार विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद थे। राष्ट्रीय रेफरी कृष्णा कुमार गुप्ता, नीरज कुमार सिंह, अंकित यादव, पुलकित साहू, उमेश यादव, राज्य रेफरी प्रदीप कुमार रजक, सुनील राणा, असद अंसारी, जितेंद्र कुमार, नितेश पंडित और सुनील साहू ने मैच करवाए। प्रतियोगिता में रामगढ़, हजारीबाग, जमशेदपुर, गिरिडीह और कोडरमा के लगभग 100 खिलाड़ियों ने पहले दिन खुलकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर राज्य थाई बॉक्सिंग संघ के महासचिव अनिल वर्णवाल ने अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि जिले की खेल प्रतिभा को तलाशना और तराशना हमारा मकसद है। कार्यक्रम का संचालन स्कूल के निदेशक मुन्ना कुमार ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें