ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमास्कूली बच्चों ने निकाली चीनी वस्तुओं के विरोध में रैली

स्कूली बच्चों ने निकाली चीनी वस्तुओं के विरोध में रैली

कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के भैया-बहन ने 14 अक्तूबर को चीन में निर्मित वस्तुओं की खरीदारी के विरोध में रैली निकाली। रैली प्रारंभ होने से पहले प्राचार्य अमरेंद्र नारायण दत्त ने भैया-बहनों को...

स्कूली बच्चों ने निकाली चीनी वस्तुओं के विरोध में रैली
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाSat, 14 Oct 2017 08:56 PM
ऐप पर पढ़ें

कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर के भैया-बहन ने 14 अक्तूबर को चीन में निर्मित वस्तुओं की खरीदारी के विरोध में रैली निकाली। रैली प्रारंभ होने से पहले प्राचार्य अमरेंद्र नारायण दत्त ने भैया-बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि जो चीन हमारे देश से मुनाफा कमा रहा है और वह उस मुनाफे की राशि पाकिस्तान को आतंकी गतिविधियों के लिए दे रहा है, हम ऐसा कतई नहीं होने देंगे।

भैया-बहन गैस गौदाम गली, सुभाष चौक, रांची-पटना रोड से गुजरते समय चीन के विरोद्घ में डोकलाम में बने थे डॉन, अपना बोरिया समेट ड्रैगन, स्वदेशी अपनाव देश बचाओ,भारत माता की जय, देश हमारा नाम तुम्हारा नहीं चलेगा नही ंचलेगा जैसे नारे भी लगाए। आचार्य राजकुमार पंडित, प्रदीप कुमार, जितेन्द्र कुमार, संतोष झा, रामानुज पाण्डेय, डॉ. धीरेन्द्र कु.सिंह, नीरज कु.सिंह, कृष्ण कु.नवीन, संजय महतो, चन्द्रशेखर कुमार, मुन्ना सिंह, बीरेन्द्र प्रसाद, बीरेन्द्र मिश्रा, श्वेता श्रीवास्तव, रानी प्रसाद, शर्मिष्ठा साहा मौजूद थीं।

दूसरी ओर इसी मामले को लेकर शिवतारा सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों द्वारा भी संचालन निकाला गया। मौके पर प्राचार्य रणजीत सिंह, आचार्य शंकर गोपाल, ब्रजेश कुमार, अरुण कुमार, रंजीत पांडेय, ब्रहम्देव सिंह, नागेश चंद्र सिन्हा, कृष्णचंद्र कन्हैया, आनंद प्रकाश, आनंद सिन्हा, प्रभात कुमार, रूबिता सिन्हा, रविता उपाध्याय, संगीता कुमारी के अलवा बच्चे मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें