Sawan Monday Bike Rally Launches Kanwar Yatra with Community Support भव्य झांकी के साथ शहर में आज निकलेगा कांवर पदयात्रा , Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsSawan Monday Bike Rally Launches Kanwar Yatra with Community Support

भव्य झांकी के साथ शहर में आज निकलेगा कांवर पदयात्रा

सावन के आखिरी सोमवार पर श्री राम संकीर्तन मंडल द्वारा कांवर पद यात्रा के लिए बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली अड्डी बंगला दुर्गा मंडप से शुरू होकर विभिन्न मार्गों से गुजरी। जिला प्रशासन ने यात्रा...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 4 Aug 2025 01:09 AM
share Share
Follow Us on
भव्य झांकी के साथ शहर में आज निकलेगा कांवर पदयात्रा

झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। सावन के आखिरी सोमवार पर श्री राम संकीर्तन मंडल द्वारा आयोजित कांवर पद यात्रा को लेकर रविवार की सुबह 11 बजे अड्डी बंगला दुर्गा मंडप परिसर से बाइक रैली निकाली गई। इसका उद्घाटन जिला परिषद सदस्य महेंद्र यादव,आरएसएस के दिलीप सिंह,अजय अग्रवाल,मंडल के संरक्षक मुन्ना भदानी,मनोज साव, अरविंद चौधरी, मंडल के अध्यक्ष बसंत गुप्ता,सचिव बबलू सिंह,विनय कुमार धनु ने संयुक्त रूप से झंडा दिखा कर रवाना किया। बाइक रैली के संयोजक रोहित यादव के नेतृत्व में निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों ने शहर के विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए कांवर पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में लोगों को शामिल होने की अपील की।

बाइक रैली-दुर्गा मंडप अड्डी बंगला से शुरू होकर झंडा चौक,पूर्णिमा टॉकीज,महाराणा प्रताप चौक,गुरूद्वारा रोड होते हुए -दुर्गा मंडप अड्डी बंगला में पहुंचकर सम्पन्न हुआ। इस मौके पर लखन सिंह, विक्की केसरी, बॉबी कापसिमे, सुजीत कुमार, चंद्रशेखर जोशी, अरविंद सिंह, अविनाश चंद्रवंशी,ऋषिका राज, रितिका राज, धन्नु कुमार, प्रिंस राणा, प्रदीप सुमन, गौतम पांडेय, सुरेश केसरी,विशाल भदानी,सुजय सिंह, बंटी शाहबादी, अमृत वर्मा, सत्येन्द्र सिन्हा, ओमप्रकाश ,राकेश राजपूत,मनीष यादव,गोलू सिन्हा, त्रिलोकी प्रसाद,रोहित यादव, अतुल सिंह, गौरव सिंह,राजा यादव,सुरज कुमार, लक्ष्मी कान्त तिवारी, महाराज कुमार,प्रियासु सिंह, अमित बर्णवाल, आशुतोष सिंह, सीताराम केसरी,सुरज कुमार, संतोष साव, रितिक गुप्ता,प्रभात कुमार, रिंकू बब्लू, जोशी कुमार, ज्योति पहाड़ी, शंकर मोदी, रंजन साव, रितेश कुमार,भोला राम, रोहित कुमार,प्रभु राणा आदि शामिल थे। कांवर पदयात्रा को लेकर झरना कुंड पहुंचे जिप अध्यक्ष व थाना प्रभारी कांवर पदयात्रा को लेकर इस बार भी जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है। जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव, डोमचांच प्रमुख सतनारायण यादव और तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने झरना कुंड पहुंचकर यात्रा मार्ग व व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा, ट्रैफिक नियंत्रण, शौचालय की उपलब्धता, रुकने की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था सहित कई अन्य पहलुओं की बारीकी से समीक्षा की। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कांवर यात्रा के दौरान कांवरियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इस बार भी बड़ी संख्या में महिला-पुरुष कांवरियों की भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में यात्रा मार्ग पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। पुलिस बल की तैनाती, जगह-जगह पर मेडिकल कैंप और सहायता केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दिया सहयोग का आश्वासन जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि कांवर यात्रा केवल एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और आस्था का प्रतीक है। हर संभव प्रयास किया जाएगा कि कांवरियों को बेहतर सुविधा मिले। वहीं डोमचांच प्रमुख सत्यनारायण यादव ने पंचायत स्तर पर भी सभी जनप्रतिनिधियों को सक्रिय भूमिका निभाने का निर्देश दिया। थाना प्रभारी ने दिए सुरक्षा के निर्देश तिलैया थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती की जाएगी। कांवरियों की सुरक्षा के लिए लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी। इसके अलावा आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु त्वरित दल भी तैनात रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।