कोडरमा संवाददाता
आउटसोर्सिंग कर्मियों के बेमियादी हडताल से सदर हॉस्पिटल की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है। कर्मियों की हडताल कुछ दिन और जारी रही,तो स्थिति बिगड सकती है। खासकर सफाई व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है। हालात ऐसे हैं कि कार्यालय और वार्डों में कई-दिन झाडु लगाया जा रहा है। सफाई कर्मियों की भारी कमी से ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई है। जगह-जगी गंदगी पसरा हुआ है। शौचालय में गंदगी है और अब वहां से बदबू फैल रहा है। सफाई कर्मी,डे्रसर,ओटी सहायक आदि हडताल पर हैं। उनकी मांगे समय पर बकाया मानदेय का भुगतान,ईपीएफ जमा करने आदि हैं। जानकारी के मुताबिक 100 शैय्या वाले सदर हॉस्पिटल में आउटसोर्सिंग के 29 सफाई कर्मी,3 कंप्यूटर ऑपरेटर,दो ओटी सहायक,दो ड्रेसर कार्यरत हैं,जो फिलहाल हडताल पर हैं। इसके विरूद्ध स्वीकृत 6 में से महज 4 सफाई कर्मी कार्यरत हैं,जिनके कंधे पर सदर हॉस्पिटल की जिम्मेवारी हे। दो पद रिक्त हैं। उनका हडताल सोमवार को आठें दिन भी जारी रहा।
इन क्षेत्रों में कार्य प्रभावित :
आउटसोसिंग कर्मियों के बेमियाद हडताल से सदर हॉस्पिटल के कई क्षेत्र खासकर सफाई व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित हो गया। इसके अलावा ट्रॉलीमैन,ड्रेसिंग,ओटी,फ्लू कॉर्नर,ट्रू नेट,वार्ड और शौचालय आदि शामिल हैं।