सेक्रेड हार्ट स्कूल के छात्रों ने हिंदी ओलंपियाड में बिखेरा जलवा
सेक्रेड हार्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 4 की छात्रा शिवानी कुमारी ने अंतर्राष्ट्रीय रैंक-2 हासिल किया और प्रज्ञा भारती ने रैंक-6 प्राप्त...

कोडरमा, वरीय संवाददाता। सेक्रेड हार्ट स्कूल के विद्यार्थियों ने साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर विद्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें प्रधानाचार्य प्रमोद शर्मा ने विजयी छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। कक्षा 4 की छात्रा शिवानी कुमारी ने अंतर्राष्ट्रीय रैंक-2 हासिल कर अंतर्राष्ट्रीय रजत पदक और 1000 का गिफ्ट वाउचर प्राप्त किया। वहीं, प्रज्ञा भारती ने अंतर्राष्ट्रीय रैंक-6 और क्षेत्रीय रैंक-5 प्राप्त कर क्षेत्रीय रजत पदक और ₹833 का चेक अर्जित किया। प्रतियोगिता में विद्यालय के कुल 29 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इनमें से अयान वात्या, अरुषि कुमारी, सौम्या कुमारी, प्रिंसी कुमारी, शिवानी कुमारी एवं प्रज्ञा भारती को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक और प्रशस्ति पत्र से नवाजा गया। इस अवसर पर उप प्राचार्य प्रवीण कुमार, ओलंपियाड को ऑर्डिनेटर किशोर कुणाल, चंदन पांडेय, सीमा जैन, सरोज पांडेय, रेणु कुमारी सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




