RPF Koderma Cracks Down on Illegal Liquor and Goods 77 Cases Registered वर्षांत 2024: अवैध शराब के 77 मामले में 61 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार, विभिन्न अपराधों में आरपीएफ द्वारा की गई कार्रवाई, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsRPF Koderma Cracks Down on Illegal Liquor and Goods 77 Cases Registered

वर्षांत 2024: अवैध शराब के 77 मामले में 61 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार, विभिन्न अपराधों में आरपीएफ द्वारा की गई कार्रवाई

कोडरमा आरपीएफ ने एक साल में अवैध शराब के 77 मामलों की कार्रवाई की है, जिसमें 5 लाख 71 हजार 715 रुपए की शराब जब्त की गई। इसके साथ ही, 61 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अवैध पत्थर के मामले में 46 हजार...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाTue, 31 Dec 2024 12:07 AM
share Share
Follow Us on
वर्षांत 2024:  अवैध शराब के 77 मामले में 61 लोग हो चुके हैं गिरफ्तार, विभिन्न अपराधों में आरपीएफ द्वारा की गई कार्रवाई

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । कोडरमा आरपीएफ द्वारा साल भर विभिन्न अपराधों में अब तक की गई कार्रवाई व अपने दायित्व का निर्वह्न के तहत कई मामले सलटाये हैं। इसमें ज्यादातर मामले अवैध शराब के मामले हैं। इसमें ऑपरेशन स्टार्क के तहत 22 दिसंबर तक हुई कार्रवाई में 77 अवैध शराब के मामले सामने आये हैं। इसमें कुल 5 लाख 71 हजार 715 रुपए के शराब पकड़े गये। इसके तहत कुल 61 लोगों को गिरफ्तार किया गया। जबकि अवैध पत्थर के एक मामले सामने आये हैं, जिसमें 46 हजार के पत्थर जब्त किया गये हैं। वहीं ऑपरेशन के तहत छूटे हुए यात्रियों के सामानों को सुपूर्द करने के 48 मामले हैं, जिसमें कुल 6 लाख 15 हजार 440 रुपए मूल्य के सामान मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।