Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsRPF Conducts Awareness Campaign in Jhhumri Tilaiya to Ensure Train Safety

अप्रत्याशित घटना के बचाव को लेकर आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

आरपीएफ कोडरमा द्वारा ऑपरेशन जनजागरण के तहत शनिवार को ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। इस संबंध में कोडरमा आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSun, 19 Jan 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
अप्रत्याशित घटना के बचाव को लेकर आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान

झुमरी तिलैया,निज प्रतिनिधि । आरपीएफ कोडरमा द्वारा ऑपरेशन जनजागरण के तहत शनिवार को ग्रामीणों के बीच जागरुकता अभियान चलाया। इस संबंध में कोडरमा आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि गुरपा स्टेशन के समीप प्रत्येक शनिवार को निर्धारित साप्ताहिक बाजार व हाट में गझंडी-गुरपा घाटी सेक्सन में अवस्थित नाथगंज, बसकटवा, यदुग्राम हॉल्ट व अन्य नजदीकी गांव के काफी ग्रामीण रेल मार्ग से गुरपा स्टेशन पर उतरकर साप्ताहिक बाजार जाते है। गुरपा स्टेशन पर एफओबी नहीं होने व प्लेटफार्म पर निर्माण कार्य के आलोक में अप्रत्याशित घटना के बचाव को लेकर यह जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान के तहत लोगों के बीच एमओबी नहीं होने पर सावधानी पूर्वक प्लेटफार्म को पार करने, वंदे भारत एक्सप्रेस में स्टोन प्लेटिंग, टीओपीबी, जहरखुरानी, रन ओवर, सीआरओ अवैध ट्रेस पास एसीपी, मालगाड़ी में एसीओ, ट्रैन के पायदान पर यात्रा, रेल संपत्ति की चोरी,सिंगनल उपकरणों से छेड़छाड़ नहीं करने आदि के बाबत जागरूक किया गया। साथ हीं हिदायत देते हुए उन्हें कानूनी प्रावधानों के बारे में भी अवगत कराया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें