अप्रत्याशित घटना के बचाव को लेकर आरपीएफ ने चलाया जागरूकता अभियान
आरपीएफ कोडरमा द्वारा ऑपरेशन जनजागरण के तहत शनिवार को ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान चलाया। इस संबंध में कोडरमा आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि

झुमरी तिलैया,निज प्रतिनिधि । आरपीएफ कोडरमा द्वारा ऑपरेशन जनजागरण के तहत शनिवार को ग्रामीणों के बीच जागरुकता अभियान चलाया। इस संबंध में कोडरमा आरपीएफ प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि गुरपा स्टेशन के समीप प्रत्येक शनिवार को निर्धारित साप्ताहिक बाजार व हाट में गझंडी-गुरपा घाटी सेक्सन में अवस्थित नाथगंज, बसकटवा, यदुग्राम हॉल्ट व अन्य नजदीकी गांव के काफी ग्रामीण रेल मार्ग से गुरपा स्टेशन पर उतरकर साप्ताहिक बाजार जाते है। गुरपा स्टेशन पर एफओबी नहीं होने व प्लेटफार्म पर निर्माण कार्य के आलोक में अप्रत्याशित घटना के बचाव को लेकर यह जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान के तहत लोगों के बीच एमओबी नहीं होने पर सावधानी पूर्वक प्लेटफार्म को पार करने, वंदे भारत एक्सप्रेस में स्टोन प्लेटिंग, टीओपीबी, जहरखुरानी, रन ओवर, सीआरओ अवैध ट्रेस पास एसीपी, मालगाड़ी में एसीओ, ट्रैन के पायदान पर यात्रा, रेल संपत्ति की चोरी,सिंगनल उपकरणों से छेड़छाड़ नहीं करने आदि के बाबत जागरूक किया गया। साथ हीं हिदायत देते हुए उन्हें कानूनी प्रावधानों के बारे में भी अवगत कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।