कोडरमा स्टेशन से अंग्रेजी शराब के साथ एक गिरफ्तार
आरपीएफ कोडरमा ने बुधवार को कोडरमा स्टेशन पर गश्त के दौरान रंजन कुमार को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। जांच में उसके पिठ्ठु बैग से कई शराब और बीयर की बोतलें मिलीं, जिनकी कीमत 5,100 रुपये आंकी गई।...

झुमरी तिलैया. निज प्रतिनिधि। आरपीएफ कोडरमा ने बुधवार को कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म गश्ती के दौरान एक व्यक्ति को अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रंजन कुमार(पिता उमेश प्रसाद, थाना फतुहा, जिला- पटना बिहार) के रूप में किया गया। इस संबंध में आरपीएफ ने बताया कि गश्ती के दौरान एक व्यक्ति को पिठ्ठु बैग के साथ संदिग्ध अवस्था में देखा गया। जांच करने पर उसके बाद से अंग्रेजी शराब व बीयर की कई बोतल बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि जब्त शराब की कुल कीमत 5 हजार 100 रूपये आंका गया। उन्होंने बताया कि अग्रिम कारवाई के लिए उत्पाद विभाग कोडरमा को सुपुर्द कर दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।