ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाआरपीएफ ने चोरी के गेहूं के साथ चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरपीएफ ने चोरी के गेहूं के साथ चार आरोपियों को किया गिरफ्तार

आरपीएफ कोडरमा ने ट्रेन के बैगन से गेहूं चोरी के मामले में 14 जुलाई को चार लोगों को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेजा है। आरपीएफ...

आरपीएफ ने चोरी के गेहूं के साथ चार आरोपियों को किया गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाSun, 15 Jul 2018 01:28 AM
ऐप पर पढ़ें

आरपीएफ कोडरमा ने ट्रेन के बैगन से गेहूं चोरी के मामले में 14 जुलाई को चार लोगों को गिरफ्तार कर धनबाद जेल भेजा है। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि सुबह गुप्त सूचना मिली कि कोडरमा अप होम सिग्नल पर खडी मालगाडी के बैगन से 10-12 की संख्या में लोग गेहूं चोरी कर रहे हैं। सूचना के पश्चात आरपीएफ एसआई चंदन कुमार, एएसआई मनोज कुमार, शिवशंकर सिंह, बिनोद कुमार, हवलदार बीके राय, आरक्षी अजय प्रसाद, सीआईबी के सर्वजीत राय आदि झांझरी रोड स्थित रेलवे ट्रैक के नजदीक बने छोटे पुलिया के नीचे चोरी किए गए गेहूं का बोरा पलटी कर प्लास्टिक के बोरे में भरकर टेंपों पर लोड कर रहे हैं। आरपीएफ को देखते हीं सभी लोग वहां से भागने लगे। इसी क्रम में सागर कुमार (पिता-रामकिसुन राम, निवासी बजरंग नगर), मो. असगर अली(पिता मो. खलील, निवासी हजारीबाग) और टेंपो चालक राजकुमार(पिता-भगत चौधरी, निवासी चित्रगुप्त नगर), राहुल मोदी(पिता-सीताराम मोदी, निवासी चंदवारा, उरवां) को धर-दबोचा। पूछताछ के दौरान उपरोक्त चारों ने रंजीत भुइयां, सन्नी भुइयां, चिरकुट, सावन डोम, कृष्णा बाल्मीकि, लखन रविदास और गौतम कुमार(सभी निवासी बजरंग नगर और अंबेदकर नगर तिलैया) के भी शामिल होने की बात कही। आरपीएफ ने दोनों टेंपो और उस पर लदा लगभग 18 बोरा गेहूं जब्त कर लिया है। आरपीएफ प्रभारी ने बताया कि एक आरोपी के पास से पल्सर बाइक भी मिला है, जिसे जब्त कर लिया गया है। इसके अलावा आरपीएफ ने स्टेशन परिसर में यात्रियों से पैसे मांगने के आरोप में दो किन्नर को भी गिरफ्तार कर धनबाद कोर्ट भेजा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें