Rotary Club Koderma Welcomes UK Guests Highlights Local Hospital s Work इंग्लैंड से आए जॉन रेजर व पूर्व अध्यक्ष ट्यूटोरियल पियोजनो ने रोटरी क्लब का किया दौरा, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsRotary Club Koderma Welcomes UK Guests Highlights Local Hospital s Work

इंग्लैंड से आए जॉन रेजर व पूर्व अध्यक्ष ट्यूटोरियल पियोजनो ने रोटरी क्लब का किया दौरा

रोटरी क्लब कोडरमा ने इंग्लैंड से आए अतिथियों का स्वागत किया। जॉन रेजर और पॉलिन ने भारत के रोटरी क्लबों का निरीक्षण किया और कोडरमा के आई हॉस्पिटल का दौरा किया। वे हॉस्पिटल की कार्यप्रणाली और डॉ. संगीता...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 26 Dec 2024 12:09 AM
share Share
Follow Us on
इंग्लैंड से आए जॉन रेजर व पूर्व अध्यक्ष ट्यूटोरियल पियोजनो ने रोटरी क्लब का किया दौरा

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । रोटरी क्लब कोडरमा ने इंग्लैंड से आए रोटेरियन अतिथियों का मंगलवार को स्वागत सम्मान किया। बता दें कि जॉन रेजर व पूर्व अध्यक्ष ट्यूटोरियल पियोजनो पॉलिन ने पूरे भारतवर्ष के रोटरी क्लब में हो रहे कार्य व निरीक्षण के लिए विदेश से भारत दौरे निकले हैं। इसी क्रम में उन्होंने कोडरमा के आई हॉस्पिटल का भी भ्रमण किया। हॉस्पिटल के कार्य पद्धति कार्य कुशलता व डॉ. संगीता प्रसाद की कार्यशैली से काफी प्रभावित हुए। उन्होंने कहा कि रोटरी कोडरमा कई मामलों में काफी बेहतरीन कार्य कर रही है, उनसे अन्य क्लबों को सीखना चाहिए। कार्यक्रम की शुरुआत में असिस्टेंट गवर्नर संगीता शर्मा व क्लब के अध्यक्ष अमित कुमार ने दोनों अतिथि का स्वागत मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रांगण में किया, जहां उनके प्राचार्य शैलेंद्र सिंह व उनके बच्चों के द्वारा स्वागत गान के साथ उनका स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने रांची आई हॉस्पिटल का वर्णन किया। आई हॉस्पिटल के डायरेक्टर पटेल सुरेश जैन व अध्यक्ष अमित कुमार ने इन दोनों का स्वागत किया। उसके बाद रोटेरियन जॉन आई हॉस्पिटल का दौरा किया व डॉक्टर के साथ मिलकर कई विशेष चीजों पर चर्चा की व रोटरी कोडरमा की प्रशंसा करते हुए भविष्य में और अच्छा करने की शुभकामनाएं, दी। संध्या पब्लिक मीट में क्लब के सभी सदस्यों के साथ उनकी एक बैठक आयोजित की गई। सभा के अध्यक्ष रोटेरियनअमित कुमार ने रोटेरियन जॉन का स्वागत किया व असिस्टेंट गवर्नर संगीता शर्मा रोशन का सम्मानित किया। आई हॉस्पिटल के अध्यक्ष जयकुमार गंगवाल ने अतिथियों का स्वागत किया पूर्व अध्यक्ष सुरेश जैन ने आई हॉस्पिटल के कार्य को विस्तृत रूप से सभा में प्रस्तुत किया। मंच संचालन अजय अग्रवाल ने किया व धन्यवाद ज्ञापन शैलेश दारूका ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।