Rising Road Accidents in Koderma 63 Deaths This Year Due to Reckless Driving कोडरमा में 11 माह में 103 सड़क दुर्घटनाओं में 63 की मौत व 68 घायल, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsRising Road Accidents in Koderma 63 Deaths This Year Due to Reckless Driving

कोडरमा में 11 माह में 103 सड़क दुर्घटनाओं में 63 की मौत व 68 घायल

कोडरमा में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में वृद्धि हो रही है। जनवरी से नवंबर तक 103 दुर्घटनाओं में 63 लोगों की मौत और 68 घायल हुए हैं। तेज रफ्तार और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन न करना मुख्य कारण है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 26 Dec 2024 11:49 PM
share Share
Follow Us on
कोडरमा में 11 माह में 103 सड़क दुर्घटनाओं में 63 की मौत व 68 घायल

कोडरमा,राजेश कुमार । जिले में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले कुछ महीने में सड़क हादसों में हुई मौतों और घायलों की संख्या ने स्थानीय प्रशासन और लोगों की चिंता बढ़ा दी है। जनवरी से नवंबर माह तक जिले में 103 सड़क दुर्घटना में 63 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 68 लोग घायल हो गए हैं। जबकि साल 2021 में 99 दुर्घटना में 64 की मौत,69 लोग घायल हो गए थे। साल 2022 में 111 सड़क दुर्घटना में 72 की मौत,93 लोग घायत हो गए थे। साल 2023 में 105 सड़क दुर्घटना में 80 लोग की मौत,102 लोग घायल हुए थे। इस साल 2024 में अभी तक सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटना मार्च और सितंबर में 24 सड़क दुर्घटना हुई,जिसमें 16 लोग की मौत हो गई। जबकि 19 लोग घायल हो गए थे। जनवरी माह में 11 सड़क दुर्घटना में छ: की मौत,10 घायल हो गए थे।

हादसों में खो रहे कई कीमती जानें

कोडरमा में फोरलेन सड़क निर्माण के बाद वाहनों की रफ्तार में तेजी आई है। ऐसे में सड़क दुर्घटनाएं भी बढ़ रही है। भीषण हादसों में कई कीमती जानें जा रही है। दुर्घटना का मुख्य कारण तेज रफ्तार माना जा रहा है।

रोड सेफ्टी की हो रही अनदेखी

सड़क दुर्घटना का मुख्य कारण रोड सेफ्टी का पालन नहीं होना बताया जा रहा है। अधिकतर दो पहिया वाहन चालक हेलमेट नहीं पहनते हैं। जबकि चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट समेत अन्य नियमों को अनुपालन नहीं कर रहे हैं।

सड़क दुर्घटना को कम करने चलाया जा रहा अभियान : डीटीओ

सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है। डीटीओ विजय कुमार सोनी ने कहा कि हेलमेट चेकिंग, स्पीड लिमिट पर निगरानी, सीट बेल्ट लगाने,ड्रिंक एंड ड्राईव का अभियान भी चलाया जा रहा है। जबकि सड़कों पर भी घुमावदार मोड़ पर सावधानी बोर्ड, रंबल स्ट्रीप लगाए गए हैं। नियमित रूप से लोगों को ट्रैफिक नियमों का अनुपालन के लिए जागरूक किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।