कोडरमा में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से 277 किमी सड़क का होगा कायाकल्प
कोडरमा जिले में ग्रामीण सड़कों का कायाकल्प किया जाएगा। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज तीन और सुदृढीकरण योजना के तहत 277 किमी सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इस...

कोडरमा, राजेश कुमार। ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल कोडरमा से जिले के ग्रामीण सड़कों का कायाकल्प होगा। साल 2024 में सरकार की योजनाओं और मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना, मुख्यमंत्री ग्राम सुदृढीकरण योजना,प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज तीन के जरिए जिले के दूर- दराज के क्षेत्रों को भी सड़क से जोड़ने का काम किया गया है। जिले में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढीकरण योजना के तहत जर्जर हुए सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है। जिले में 277 किमी सड़क का सुदृढीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसमें 92 किमी का काम पूरा कर लिया गया है। जबकि 185 किमी सड़क का निर्माण इस वित्तीय वर्ष में पूरा किया जाएगा। क्या कहते हैं ग्रामीण कार्य विभाग के ईई?
ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता सौरव झा ने बताया कि सड़कों का निर्माण ससमय पूरा हो इसके लिए विभागीय स्तर से सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं। जिले में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना फेज तीन के तहत वर्ष 2024 में 45 किमी सड़क का निर्माण किया गया है। इस वर्ष भी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से विभिन्न पथों का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना पीएम जनमन अंतर्गत संवेदनशील जनजाति के गांवों, टोलों को पक्की सड़क से जोड़ने का काम किया जा रहा है। फिलहाल पांच किमी के दो सड़क और एक पूल का प्रस्ताव अनुमोदन के लिए विभाग को भेजा गया है। डीपीआर के स्वीकृति और संवेदक के चयन के बाद कार्य को प्रारंभ किया जाएगा। इस वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के फेज चार अंतर्गत सर्वे का कार्य किया जा रहा है। 52 किमी लंबाई में कच्चे पथ को चिन्हित किया किया गया है, जिसमें 32 गांव के लोगों को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत 94 किमी नए पथ निर्माण की स्वीकृति विभाग द्वारा दी गई है। इसमें 42 सड़कों को शामिल किया गया है,जिसमें से कई सड़क का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। शेष सड़कों का निर्माण इस वित्तीय वर्ष में पूरा करने का कार्य किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से इन सड़कों का होगा कायाकल्प
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से जिन सड़कों के कार्य के लिए स्वीकृति दी गई है। इसमें 7.6 किमी के धुंआडीह आरसीडी रोड से कुंडीधनवार भाया मसमोहना एवं असनाबाद तक पथ का सुदृढीकरण और चौड़ीकरण, चंदवारा के पूर्वी पंचायत एनएच 31 से जौंगी स्टेडियम तक 2.6 किमी, कोडरमा के पथलडीहा अस्पताल से आंगनबाड़ी सियारीटांड तक 2.35 किमी, चंदवारा के भोंडो पंचायत ग्राम बेहराय से घुट्टीटांड, जबकि चंदवारा महतो अहरा गझंडी रोड से आरागारो भाया जौंगी तक 3.50 किमी, खांडी पंचायत ढाब पीडब्लूडी रोड से गजुरे तक 2.20 किमी, उरवां चांदनी चौक से सैनिक रोड तक दो किमी और चंदवारा के महथाडीह कालीकरण रोड से पुरनाथाम तक चार किमी रोड का निर्माण होगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से 8.63 किमी जयनगर के परसाबाद से तिलाकरी भाया घुरमुंडा खरियोडीह, गांधी हाइ स्कूल से जमघटी पथ में पुल निर्माण,बेको से नईटांड पथ में पुल निर्माण, सतगावां के खैरीकला पथ में पुलिया निर्माण जबकि जयनगर के खरपोको रोड से गरियाई तक पथ निर्माण, सतगावां के आरसीसी रोड से खैराकला तक तीन किमी, जयनगर से ककरचोली तक चार किमी और आरडब्लूडी रोड से जयनगर डुमरी तक दो किमी पथ निर्माण कराया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।