जान जोखिम में डाल ट्रेन के नीचे से ट्रैक पार करने को विवश हैं ग्रामीण
जयनगर के हिरोडीह रेलवे स्टेशन के पास, रेभनाडीह गांव के लोग रेल ट्रैक पार करने के लिए मजबूर हैं। डीवीसी द्वारा किए गए वादों के बावजूद समस्या जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा...
जयनगर निज प्रतिनिधि प्रखंड के हीरोडीह रेलवे स्टेशन के पूर्व रेभनाडीह के पास रेल ट्रैक पर स्कूली बच्चों के साथ हिरोडीह रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाले और सब्जी बेचने वाले छोटे किसान अपनी जान जोखिम में रखकर रेल ट्रैक के नीचे से पार होने को विवश है। बता दें कि हिरोडीह रेलवे स्टेशन के दोनों छोर आबादी बसी है। रेभनाडीह गांव पूर्ण रूप से टापू बन गया है। दोनों छोर में आने जाने के लिए लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर रेल ट्रैक का आर-पार करते हैं। डीवीसी केटीपीएस के द्वारा रेल ट्रैक निर्माण के समय ग्रामीणों से वादा किया था कि रेल ट्रैक निर्माण से लोगों को कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन डीवीसी प्रबंधन के द्वारा रेल ट्रैक निर्माण कर अपने कार्यों का निपटारा कर लिया लेकिन आज समस्या जस का तस है। आज के समय में लोग अपने जान को जोखिम में डालकर रेल ट्रैक के निचे से पार करने पर विवस है। जानकारी के अनुसार रेभनाडीह के ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं और रेललाइन अंडरपास को लेकर केंद्रीय मंत्री सह कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी से मुलाकात कर समस्या समाधान का अपील किया गया। वहीं सांसद अन्नपूर्णा देवी ने समस्या समाधान करने का आश्वासन दिया और कहा की रेभनाडीह सीमाना पर रेल अंडरपास का निर्माण अवश्य होगी। इसके लिए रेलवे बोर्ड को पत्र लिखा गया है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।