Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsRailway Board Forms Committee for LDC Open to All Promotion Exam Amid Union Elections

ट्रैकमैन का पदोन्नति का रास्ता साफ, खुशी की लहर

रेलवे मान्यता यूनियन चुनाव से पहले रेलवे बोर्ड ने एलडीसी ओपन टू ऑल की मांग पर एक पांच सदस्यीय टीम का गठन किया है। यह टीम आठ सप्ताह में रिपोर्ट देगी। इससे ट्रैकमैनों में खुशी का माहौल है, क्योंकि अब वे...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाMon, 2 Dec 2024 11:43 PM
share Share
Follow Us on

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि । रेलवे मान्यता यूनियन चुनाव के पहले रेलवे बोर्ड ने ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के अस्थाई वार्ता तंत्र मीटिंग में उठाए गए मुद्दे पर सहमति बनाई और समायोजित पदोन्नति परीक्षा में एलडीसी ओपन टू ऑल के मांग पर एक पांच सदस्य टीम का गठन किया। इसमें रेलवे बोर्ड के वरीय अधिकारी शामिल होंगे व आठ सप्ताह के भीतर अपनी रिपोर्ट रेलवे बोर्ड को देंगे। इससे ट्रैकमैनों में खुशी की लहर है। इस संबंध में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन के बीबी सिंह ने बताया कि ट्रैकमैनों को पिछले कई सालों से एलडीसी ओपन टू ऑल का मुद्दा जोरों पर था। इस पर रेलवे बोर्ड की अंतिम मुहर लगते ही अब ट्रैकमैन स्टेशन मास्टर, ट्रेन मैनेजर, र्टिकट एग्जामिनर जैसे पदों पर सीधे जा सकेंगे। आठ सप्ताह के भीतर रेलवे बोर्ड उक्त मांग कर एक रिपोर्ट बनाकर रेलवे बोर्ड को प्रस्तुत करेगी, उसके बाद एलडीसी ओपन टू का मुद्दा समाधान हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें