हीरोडीह स्टेशन में रेलवे परामर्श समिति की बैठक, लिये गये कई प्रस्ताव
पूर्व-मध्य रेलवे के हीरोडीह स्टेशन प्रबंधक के कक्ष में रेलवे परामर्श समिति कि बैठक मंगलवार को स्टेशन प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में...

जयनगर निज प्रतिनिधि। पूर्व-मध्य रेलवे के हीरोडीह स्टेशन प्रबंधक के कक्ष में रेलवे परामर्श समिति कि बैठक मंगलवार को स्टेशन प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में हुई। बैठक में परामर्श समिति के सदस्य सुधीर सिंह, रामदेव मोदी, यमुना यादव, दीपक कुमार ने भाग लिया। बैठक में विभिन्न रेल समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में प्रस्ताव लिया गया कि स्टेशन के अप व डाउन प्लेटफार्म को हाई लेवल का निर्माण,अप प्लेटफार्म पर शौचालय का निर्माण, डाउन में बने शौचालय को एक कमरे को छोड़कर शेष में ताला बंद रखने, स्टेशन जाने के लिए दोनों छोर में पीसीसी सड़क का निर्माण करने, सभी प्लेटफार्म को साफ सफाई कर लाईट को दुरुस्त करने आदि शामिल हैं। स्टेशन प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी सदस्यों द्वारा पारित किया गया प्रस्ताव और समस्या को रेलवे के संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से भेजा जायेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।