रेलवे सलाहकार समिति की बैठक में यात्री सुविधा पर चर्चा
धनबाद-गया रेल खंड के हीरोडीह रेलवे स्टेशन में सोमवार को रेलवे सलाहकार समिति की बैठक हुई। बैठक में यात्री सुविधाओं को बहाल करने, हाई प्लेटफार्म, शौचालय निर्माण, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था और स्टेशन...
जयनगर, निज प्रतिनिधि । धनबाद-गया रेल खंड के बीच के अवस्थित हीरोडीह रेलवे स्टेशन में स्टेशन प्रबधंक धर्मेंद्र कुमार के कक्ष में सोमवार को रेलवे सलाहकार समिति की बैठक स्टेशन प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार की अध्यक्षता में हुई । बैठक में उपस्थित सदस्यों ने स्टेशन में यात्री सुविधा बहाल करने के साथ स्टेशन पर हाई प्लेटफार्म का निर्माण, अप प्लेटफार्म पर शौचालय का निर्माण, सभी प्लेटफार्म पर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, स्टेशन आने के लिए दोनों छोर पक्की सड़क का निर्माण व स्टेशन सौंदर्यीकरण निर्माण का सवाल रखा। इसपर स्टेशन प्रबंधक धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि सदस्यों द्वारा उठाए गए सवालों को संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा। बैठक में वाणी निरीक्षक बच्चा सिंह, सलाहकार समिति सदस्य रामदेव मोदी, दीपक कुमार यमुना प्रसाद सुधीर सिंह उपस्थिति थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।