Rail Ticket Facilities Introduced at Small Halt Stations in Dhanbad Rail Division घाट सेक्शन के छोटे हॉल्टों पर अब मिलेंगे टिकट, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsRail Ticket Facilities Introduced at Small Halt Stations in Dhanbad Rail Division

घाट सेक्शन के छोटे हॉल्टों पर अब मिलेंगे टिकट

धनबाद रेल मंडल के कोडमा-गया रेलखंड में छोटे रेलवे हॉल्ट स्टेशनों पर अब टिकट की सुविधा मिलेगी। पूर्व मध्य रेलवे ने प्राइवेट टिकट काउंटर संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसके तहत चार हॉल्ट स्टेशनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाThu, 9 Oct 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
घाट सेक्शन के छोटे हॉल्टों पर अब मिलेंगे टिकट

झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। धनबाद रेल मंडल के कोडमा-गया रेलखंड के गुरपा-गझंडी घाट सेक्शन में पड़ने वाले छोटे-छोटे रेलवे हॉल्टों पर अब रेल टिकट की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे ने प्राइवेट स्तर पर टिकट काउंटर संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। रेल प्रशासन ने इन हॉल्ट स्टेशनों पर कमीशन आधारित टिकट बिक्री के लिए पांच वर्ष की अवधि के लिए हॉल्ट ठेकेदार नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू हुई जो कि 17 अक्टूबर तक चलेगी। आवेदक उसी जिले के स्थानीय निवासी होने चाहिए, जिसमें संबंधित हॉल्ट स्टेशन स्थित है।

आवेदन 17 अक्टूबर को अपराह्न 4 बजे तक जमा किए जा सकते हैं, जिन्हें उसी दिन 4:30 बजे खोला जाएगा। इस रेलखंड के यदुग्राम, बसकटवा, नाथगंज और लालबाग रेलवे हॉल्ट स्टेशनों पर पहली बार टिकट काउंटर खोले जाएंगे। अब तक इन हॉल्टों पर टिकट की कोई सुविधा नहीं थी, जिससे यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करने की मजबूरी झेलनी पड़ती थी। पकड़े जाने पर यात्रियों को जुर्माना भी देना पड़ता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।