Power Outage Crisis in Kodarma Residents Suffer Amidst Heat and Water Shortage झुमरीतिलैया शहर में दिनभर आती-जाती रही बिजली, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsPower Outage Crisis in Kodarma Residents Suffer Amidst Heat and Water Shortage

झुमरीतिलैया शहर में दिनभर आती-जाती रही बिजली

कोडरमा जिले में बिजली की खराब स्थिति से लोग उमस भरी गर्मी और जलसंकट का सामना कर रहे हैं। कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित है, जिससे दूध, दही और लस्सी जैसी वस्तुओं का खराब होना और पानी की कमी हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 24 May 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
झुमरीतिलैया शहर में दिनभर आती-जाती रही बिजली

कोडरमा। जिले में बिजली की बदहाल से आम लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। बिजली नहीं होने से जलसंकट से भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं, कारोबार भी प्रभावित हो रहा है। हाल के दिनों में बिजली आपूर्ति बाधित रह रही है। शुक्रवार को कई इलाके में बिजली आपूर्ति बाधित रही। सभी बिजली में सुधार का इंतजार कर रहे हैं। झुमरीतिलैया शहर के कई दुकानदारों के दूध, दही और लस्सी खराब होने की बात कही है। शीतल पेय की बिक्री ठप है। बिजली नहीं रहने से आम लोग भी परेशान हैं। इनवर्टर भी काम नहीं कर रहा है। बिजली नहीं रहने से घरों का मोटर नहीं चल पा रहा है।

लोगों को जरूरत भर पानी नहीं मिल रहा है। लोग दूर-दराज से पानी ला रहे हैं या पानी खरीदना पड़ रहा है। लोगों का दैनिक कार्य प्रभावित हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।