पॉलीटिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने ली दिलाई शपथ
पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्राओं ने शनिवार को मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर 18 वर्ष के आयु वाले लोगों को जागरूक कर मतदान के महत्व के बारे बताया गया।

जयनगर, निज प्रतिनिधि । पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्राओं ने शनिवार को मतदाता जागरुकता अभियान चलाकर 18 वर्ष के आयु वाले लोगों को जागरूक कर मतदान के महत्व के बारे बताया गया। प्राचार्य राजेश कुमार व वरीय व्याख्याता अयोध्या कुमार के मार्गदर्शन में एक विशेष शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित कर लोकतांत्रिक अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया गया। वहीं संस्थान के वरीय व्याख्याता डॉ. मनोज कुमार (डिपार्टमेन्ट ऑफ़ मैथेमेटिक्स ) ने छात्र - छात्राओं को लोकतंत्र की मजबूती में उनकी अहम भूमिका के बारे में बताया। मौके पर एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट संतोष कुमार, व्याख्याता मनोज यादव, भूपेंद्र कुमार, सोहन टोप्पो, संजय कुमार, हीरालाल कुम्हार आदित्य कुमार समेत कई लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।