दोस्तों के साथ मिलकर पति ने किया पत्नी की हत्या,जेल
कोडरमा में एक महिला की सड़क दुर्घटना में मौत का मामला हत्या में बदल गया। पुलिस ने मृतका के पति कृष्णा यादव और अन्य तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि पति ने पत्नी की हत्या के लिए साजिश...

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मरकच्चो थाना क्षेत्र के बिगहा निवासी महिला की मौत मामले का पुलिस ने उदभेदन कर लिया है। कोडरमा थाना क्षेत्र में पिछले पांच दिसंबर को सड़क दुर्घटना में महिला की मौत की दर्ज प्राथमिकी में छानबीन के दौरान अलग ही एंगल सामने आया है। मामले में मृतका के पति ने चार अपराधियों के साथ मिल पत्नी की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने मृतका के पति मरकच्चो थाना के निवासी कृष्णा यादव और करबला नगर निवासी मिन्हाज अंसारी,दूधीअहरी निवासी सरफराज अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही पुलिस ने बोलेनो कार, एक बाईक और तीन मोबाइल भी जब्त किया है। उक्त जानकारी एसपी अनुदीप सिंह ने सोमवार को प्रेस वार्ता में दी है। उन्होंने बताया कि कोडरमा थाना में महिला की सड़क दुर्घटना से मृत्यु होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। अनुसंधान और पर्यवेक्षण के क्रम में हत्या का मामला प्रतीत होने पर कांड का गहन अनुसंधान कर सही तथ्य का पता लगाने के लिए एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ, थाना प्रभारी कोडरमा समेत पुलिस के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। अनुसंधान में मृतक महिला के पति कृष्णा यादव से गहनता पूर्वक पूछताछ करने पर यह बात प्रकाश में आयी कि मृतका और इसके पति के बीच शादी के बाद से ही विवाद चला जा रहा था और कृष्णा यादव अपनी पत्नी को पसंद नहीं करता था। कृष्णा ने अपनी मृतक पत्नी के नाम पर चार पहिया, दो पहिया वाहन,एक समूह लोन लिया था,जिसका किश्ती जमा नहीं कर पाने के कारण इसके किसी दोस्त ने बताया कि यदि तुम्हारी पत्नी की मृत्यु हो जाती है, तो सारा लोन माफ हो जाएगा। इन्हीं सब कारणों से पूर्व प्लान के तहत अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर अपनी पत्नी का गला घोट कर हत्या कर दिया और साक्ष्य छुपाने की नीयत से सड़क दुर्घटना का रूप देने का काम किया गया। घटना में प्रयुक्त बलेनो कार,टीमीएस राईडर बाइक को जब्त किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।