ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड कोडरमाछापेमारी में पुलिस ने अवैध महुआ शराब भट्ठी को किया ध्वस्त

छापेमारी में पुलिस ने अवैध महुआ शराब भट्ठी को किया ध्वस्त

जिला मुख्यालय से दो किमी.दूर बोना काली जंगल में गुप्त सूचना के आधार पर 28 दिसंबर को कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम के नेतृत्व में छापेमार अभियान...

छापेमारी में पुलिस ने अवैध महुआ शराब भट्ठी को किया ध्वस्त
हिन्दुस्तान टीम,कोडरमाTue, 29 Dec 2020 03:00 AM
ऐप पर पढ़ें

कोडरमा संवाददाता

जिला मुख्यालय से दो किमी.दूर बोना काली जंगल में गुप्त सूचना के आधार पर 28 दिसंबर को कोडरमा थाना प्रभारी द्वारिका राम के नेतृत्व में छापेमार अभियान चलाकर अवैध महुआ शराब की भट्ठी को ध्वस्त किया गया। इस दौरान थाना क्षेत्र के बोना काली जंगल में कई साल से संचालित महुआ शराब के ठिकाने को पुलिस ने ध्वस्त किया। जबकि लगभग 3 क्विंटल जावा महुआ समेत एक दर्जन से भी अधिक ड्राम,शराब बनाने के उपकरण को भी नष्ट कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि अवैध संचालित महुआ शराब के ठिकाने पर अभियान के तहत छापेमारी कर इस धंधे में शामिल लोगों पर अंकुश लगाया जाएगा। पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब पर लगातार छापामारी जारी रहेगी। भनक लगते ही शराब भट्ठी संचालक फरार हो गए। बता दें कि एसपी एहतेशाम वकारीब ने थाना प्रभारी को निर्देश देकर अवैध रूप से संचालित महुआ शराब भट्टी को नष्ट करने का निर्देश दिया है। मौके पर छापामारी दल में पुलिस बल के जवान शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें