जेवर व नगदी लेकर फरार दोनों गिरफ्तार ठग भेजे गए जेल
सतगावां में पुलिस ने जालसाजी कर जेवर उड़ने वाले दो आरोपियों को जेल भेज दिया है। पीड़ित पंकज सिंह ने तीन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया...
सतगावां। पुलिस ने जालसाजी कर जेवर उड़ने वाले दो आरोपी को शुक्रवार को जेल भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि मरचोई निवासी पंकज सिंह, उम्र 42 वर्ष ने तीन व्यक्तियों के विरुद्ध जालसाजी कर घर से जेवर,पैसा की ठगी करने वाले आरोपी के विरुद्ध थाना में मामला दर्ज किया था। मामले को लेकर 24 घंटे के अंदर कांड के अभियुक्त 31 वर्षीय मो शमशाद और 44 वर्षीय मो चुन्नू आलम,दोनों सा तकियापर, थाना बुंदेलखंड, नवादा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। छापेमारी टीम में थाना प्रभारी विजय गुप्ता,पुलिस अवर निरीक्षक रौशन कुमार पासवान,आरक्षी अशोक कुमार,आरक्षी पवन कुमार,चालक मो शहवाज आदि शामिल थे। बता दें कि नवादा पहुंची पुलिस ने चोरी के ज्वेलरी खरीदने वाले ज्वेलर्स की दुकान मालिक विक्की साव के घर में छापेमारी किया। हालांकि पुलिस की भनक लगते ही आरोपी ज्वेलर्स दुकान मालिक दुकान बंद कर फरार हो गया। तांत्रिक की वेश में फाईलेरिया बीमारी ठीक करने का झांसा देकर ज्वेलरी की ठगी करने वाले दोनों ठग रिश्ते में मामा- भांजा है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।