पीएम मोदी ने किया वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन, कोडरमा स्टेशन पहुंचने पर हुआ स्वागत
पटना- रांची के बीच चलने वाली अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का उदघाटन 27 जून को पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के...
झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि
पटना- रांची के बीच चलने वाली अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेन का उदघाटन 27 जून को पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हरी झंडी दिखाकर किया। रांची में उदघाटन के बाद उक्त ट्रेन का परिचालन रांची से पटना के लिए उद्घाटन स्पेशल ट्रेन 02439 के रूप में किया किया। हालांकि कोडरमा स्टेशन पर उक्त ट्रेन अपने तय समय अपराह्न 2.08 बजे से करीब 50 मिनट विलंब से कोडरमा स्टेशन पहुंची। यह ट्रेन अपराह्न तीन बजे कोडरमा स्टेशन पहुंची और 3.10 बजे गया के लिए रवाना हो गई। वंदे भारत ट्रेन के कोडरमा पहुंचने को लेकर स्टेशन प्लेटफार्म पर कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। ट्रेन के पहुंचने पर ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया। बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी जो उक्त ट्रेन पर सवार होकर रांची से कोडरमा पहुंची, शामिल हुई। विशिष्ट अतिथि कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम अशोक कुमार महथा शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। ट्रेन के आगमन के बाद कोडरमा से कई स्कूली बच्चों को उक्त ट्रेन में गया तक का सफर कराया गया। केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्ण देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में इस तरह का अत्याधुनिक सुविधायुक्त हाई स्पीड ट्रेन की शुरुआत कर देशवासियों के सपने को साकार किया है। उन्होंने कहा कि यह गौरव की बात है कि भारत में हीं उक्त ट्रेन निर्मित हुई है, जो प्रधानमंत्री के मेक इन इंडिया का उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में सफर करने के दौरान झारखंड के विभिन्न प्राकृतिक सुंदरता का अदभुत नाजारा देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि कोडरमा-हजारीबाग रेल लाईन होते हुए पहली ट्रेन है, जो रांची तक जाएगी। उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय द्वारा के द्वारा 57 स्टेशनों को अत्याधुनिक सुविधाओं को ध्यान में रखकर विकसित किया जा रहा है। मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि गिरिडीह से रांची तक इंटरसिटी ट्रेन की शुरुआत भी शीघ्र की जाएगी, ताकि लोगों को ट्रेन मार्ग से पहुंच सुगम हो सके।
पीएम मोदी के शासनकाल में रेलवे सेक्टर में काफी विकास हो रहे हैं: डॉ. नीरा
कोडरमा विधायक डॉ. नीरा यादव ने कहा कि आज रेल यातायात व्यवस्था में काफी तेजी से बदलाव हो रहा है। पीएम मोदी के शासनकाल में रेलवे सेक्टर में काफी विकास हो रहे हैं, चाहे रेल लाईन दोहरीकरण, विद्युतीकरण हो या फिर नये ट्रेनों का परिचालन हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के शासनकाल में देश का उतरोत्तर विकास हो रहा है। देश रोज नए-नए ऊंचाइयों को छू रहा है। वहीं बरही विधायक उमाशंकर अकेला ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस तरह का ट्रेन की शुरुआत कर बिहार व झारखंड दो राज्यों को जोड़ने का प्रयास किया है, इसके लिए वे बधाई के पात्र है। कार्यक्रम का संचालन पिपराडीह स्टेशन मास्टर बीबी सिंह ने किया। मौके पर सीनियर डीएन टू सूरज कुमार, टीआई अरविंद कुमार सुमन, आरपीएफ इंस्पेक्टर जवाहरलाल समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।